होम राज्य मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़़ क्राइम न्यूज इंटरनेशनल न्यूज कोर्ट न्यूज राजनीति संसदीय संपादकीय अर्थ जगत हेल्थ शिक्षा खेल विज्ञान

बसपा ने चलाया बीएलए नियुक्ति अभियान, हर पोलिंग बूथ पर दो बीएलए होंगे तैनात

akvlive.in

Published

 

डिंडौरी न्यूज । बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की जिला इकाई डिंडोरी द्वारा आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए एक सघन अभियान की शुरुआत की गई है। 25 मई 2025 से जिले के प्रत्येक पोलिंग बूथ पर दो-दो बूथ लेवल एजेंट (बीएलए) की नियुक्ति कर उन्हें निर्वाचन संबंधी प्रशिक्षण देने का कार्य आरंभ किया गया है।
इस अभियान के तहत नियुक्त बीएलए भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप काम करते हुए बीएलओ के साथ समन्वय बनाकर मतदाता सूची को अद्यतन करने में सहयोग करेंगे। इनका मुख्य कार्य नए मतदाताओं के नाम जोड़ना, मृत व्यक्तियों के नाम हटाना तथा सूची की सटीकता सुनिश्चित करना होगा।
जिले में दो विधानसभा क्षेत्र—शहपुरा (क्रमांक 103) एवं डिंडोरी (क्रमांक 104)—हैं, जिनमें बीएलए की नियुक्ति का कार्य एक सप्ताह के भीतर पूरा किया जाएगा। इस जिम्मेदारी को विधानसभा अध्यक्षों एवं नगर अध्यक्षों को सौंप दिया गया है।
जिला अध्यक्ष मोहम्मद असगर सिद्दीकी ने इस अभियान की रूपरेखा तैयार कर स्थानीय नेतृत्व को सौंप दी है और समय-समय पर बीएलए को आवश्यक दिशा-निर्देश देने की योजना बनाई गई है। उनका कहना है कि चुनाव प्रक्रिया में बसपा की भागीदारी को और अधिक प्रभावी व संगठित बनाने के लिए प्रत्येक पोलिंग बूथ पर बीएलए और सेक्टर प्रभारी की तैनाती सुनिश्चित की जाएगी।

Chetram Rajpoot

चेतराम राजपूत मध्यभूमि के बोल समाचार पत्र के संपादक हैं। 2013 से इस दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने madhyabhoomi.in को विश्वसनीय समाचार स्रोत बनाया है, जो मुख्यधारा की मीडिया से अलग, विकास, समानता, आर्थिक और सामाजिक न्याय जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित है। हम सच्चाई और पारदर्शिता में विश्वास रखते हैं। मीडिया की स्वतंत्रता और निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए सतत प्रयासरत हैं। बेखौफ कलम... जो लिखता है बेलिबास सच..

Chetram Rajpoot

चेतराम राजपूत मध्यभूमि के बोल समाचार पत्र के संपादक हैं। 2013 से इस दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने madhyabhoomi.in को विश्वसनीय समाचार स्रोत बनाया है, जो मुख्यधारा की मीडिया से अलग, विकास, समानता, आर्थिक और सामाजिक न्याय जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित है। हम सच्चाई और पारदर्शिता में विश्वास रखते हैं। मीडिया की स्वतंत्रता और निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए सतत प्रयासरत हैं। बेखौफ कलम... जो लिखता है बेलिबास सच..