होम राज्य मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़़ क्राइम न्यूज इंटरनेशनल न्यूज कोर्ट न्यूज राजनीति संसदीय संपादकीय अर्थ जगत हेल्थ शिक्षा खेल विज्ञान

कॉलेज की छात्रा से छेड़छाड़ का मामला गरमाया:आरोपी की पुतला दहन कर जल्द गिरफ्तारी की मांग

akvlive.in

Published

– अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने निकाली रैली, सौंपा ज्ञापन , आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस 
अमरपुर/समनापुर न्यूज।  शासकीय महाविद्यालय  में अध्ययनरत एक आदिवासी छात्रा के साथ 21 मई की सुबह हुई छेड़छाड़ की घटना ने क्षेत्र में आक्रोश का माहौल पैदा कर दिया है। छात्रा ने आरोप लगाया है कि एक युवक ने उसे जबरन घसीटते हुए झाड़ियों की ओर ले जाकर मारपीट कर चोट पहुंचाई। मामले में पुलिस द्वारा तत्काल कार्रवाई न होने पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के छात्रों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए महाविद्यालय से नारेबाजी करते हुए बाजार चौक तक मार्च निकाला और आरोपी का पुतला दहन किया।
पुलिस चौकी में सौंपा ज्ञापन, गिरफ्तारी की मांग
छात्रों का प्रतिनिधिमंडल अमरपुर पुलिस चौकी पहुंचा, जहां मौजूद टीआई को ज्ञापन सौंपते हुए आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी और उसकी स्टेशनरी व ऑनलाइन दुकान को बंद कराने की मांग की गई। परिषद ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा और पुलिस चौकी को घेरने की स्थिति भी बन सकती है।
पूर्व में भी सामने आ चुके हैं गंभीर आरोप
जानकारी के अनुसार ऑनलाइन दुकान संचालक में फॉर्म भरने या अन्य काम से आने वाली लड़कियों का मोबाइल नंबर लेकर बात करने का दवाब बनाता है, भोली भाली लड़कियों को अक्सर परेशान करता है। ग्रामीणों और छात्रों ने बताया कि आरोपी पर इससे पहले भी दो-तीन वर्ष पूर्व एक युवती को बहला-फुसलाकर ले जाने और उसके साथ विवाह कर रखने का मामला सामने आ चुका है। इसके बावजूद दोबारा स्कूली छात्रा से छेड़छाड़ की घटना से क्षेत्र में भारी आक्रोश व्याप्त है।
क्षेत्रवासियों में रोष, कार्रवाई की मांग तेज
स्थानीय नागरिकों और कॉलेज के छात्रों ने प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि यदि इस तरह की घटनाओं पर सख्त कदम नहीं उठाए गए, तो समाज में गलत संदेश जाएगा और छात्राओं की सुरक्षा पर प्रश्नचिन्ह लग जाएगा।
पुलिस जांच जारी, कार्रवाई का आश्वासन
अमरपुर चौकी में पीड़िता के शिकायत पर आरोपी शरीफ खान के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 74.75(1)(i),75(2), 78(1)(ii), 126, 296, 115(2), 351(3) भा० न्याय सं० 3(1)(R)(S)(W), 3(2)Va एस०टी० एस०सी० एक्ट के तहत पंजीबद्ध कर विवेचला में लिया गया। अमरपुर चौकी प्रभारी का कहना है जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Chetram Rajpoot

चेतराम राजपूत मध्यभूमि के बोल समाचार पत्र के संपादक हैं। 2013 से इस दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने madhyabhoomi.in को विश्वसनीय समाचार स्रोत बनाया है, जो मुख्यधारा की मीडिया से अलग, विकास, समानता, आर्थिक और सामाजिक न्याय जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित है। हम सच्चाई और पारदर्शिता में विश्वास रखते हैं। मीडिया की स्वतंत्रता और निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए सतत प्रयासरत हैं। बेखौफ कलम... जो लिखता है बेलिबास सच..

Chetram Rajpoot

चेतराम राजपूत मध्यभूमि के बोल समाचार पत्र के संपादक हैं। 2013 से इस दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने madhyabhoomi.in को विश्वसनीय समाचार स्रोत बनाया है, जो मुख्यधारा की मीडिया से अलग, विकास, समानता, आर्थिक और सामाजिक न्याय जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित है। हम सच्चाई और पारदर्शिता में विश्वास रखते हैं। मीडिया की स्वतंत्रता और निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए सतत प्रयासरत हैं। बेखौफ कलम... जो लिखता है बेलिबास सच..