Dindori News,डिंडोरी। जिले के करंजिया थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रुसा में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जहां एक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और उसके दो मासूम बच्चों पर धारदार हथियार से हमला किया गया। इस बर्बर हमले में लगभग 10 वर्षीय बच्चे की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि मां और बेटी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। दोनों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करंजिया में चल रहा है, जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिल दहला देने वाली घटना बुधवार सुबह की है। जैसे ही हमले की खबर फैली, पूरे गांव में दहशत का माहौल बन गया और मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।
करंजिया पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। हमले के कारणों को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन गांव में विवाद को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हैं। हालांकि ग्रामीण इस विषय पर खुलकर बोलने से कतरा रहे हैं।
पुलिस का कहना है कि मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है और जल्द ही दोषी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वहीं, मृत बालक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।