होम राज्य मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़़ क्राइम न्यूज इंटरनेशनल न्यूज कोर्ट न्यूज राजनीति संसदीय संपादकीय अर्थ जगत हेल्थ शिक्षा खेल विज्ञान

Dindori News:ठेकेदारों की लापरवाही से टूटी पाइपलाइन,जाताडोंगरी में पेयजल संकट गहराया

akvlive.in

Published

– जाताडोंगरी में नल-जल योजना अधर में, सरपंच ने कलेक्टर से लगाई गुहार

डिंडौरी। जनपद पंचायत समनापुर अंतर्गत ग्राम पंचायत जाताडोंगरी में नल-जल योजना वर्षों से अधूरी पड़ी है, जिससे ग्रामवासियों को भारी पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा है। योजना के तहत पीएचई विभाग द्वारा पाइप लाइन बिछाई गई थी, किंतु वह न तो पूर्ण रूप से कार्यान्वित हुई और न ही जिन स्थानों पर पाइपलाइन बिछाई गई, वहां तक जल आपूर्ति सुनिश्चित हो पाई।

ग्राम पंचायत सरपंच श्री दशरथ परतेती के अनुसार, कई बार पीएचई विभाग के अधिकारियों को मौखिक एवं लिखित रूप में शिकायत की गई है, किंतु विभाग की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। इसके अतिरिक्त समनापुर से बजाग मार्ग निर्माण के दौरान ठेकेदार द्वारा सड़क किनारे बिछाई गई पाइप लाइन को क्षतिग्रस्त कर दिया गया, जिससे पानी की टंकी तक जल नहीं पहुंच पा रहा है।

इसी तरह, जाताडोंगरी से बोंदर तक के मार्ग निर्माण और नर्मदा जल परियोजना के अंतर्गत पाइपलाइन बिछाने वाले ठेकेदारों द्वारा भी नल-जल योजना की पाइपलाइन को नुकसान पहुंचाया गया है। सरपंच के अनुसार, पीएचई विभाग के एसडीओ और उपयंत्री द्वारा मरम्मत का आश्वासन कई बार दिया गया, परंतु अब तक कोई कार्य नहीं हुआ है।

स्थिति यह है कि पूरे गांव में पेयजल का अभाव उत्पन्न हो गया है और ठेकेदार द्वारा नल-जल योजना ग्राम पंचायत को आज दिनांक तक हस्तांतरित भी नहीं की गई है। सरपंच ने कलेक्टर  से मामले में हस्तक्षेप कर समुचित कार्रवाई की मांग की है, ताकि ग्रामवासियों को शीघ्र राहत मिल सके।

Chetram Rajpoot

चेतराम राजपूत मध्यभूमि के बोल समाचार पत्र के संपादक हैं। 2013 से इस दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने madhyabhoomi.in को विश्वसनीय समाचार स्रोत बनाया है, जो मुख्यधारा की मीडिया से अलग, विकास, समानता, आर्थिक और सामाजिक न्याय जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित है। हम सच्चाई और पारदर्शिता में विश्वास रखते हैं। मीडिया की स्वतंत्रता और निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए सतत प्रयासरत हैं। बेखौफ कलम... जो लिखता है बेलिबास सच..

Chetram Rajpoot

चेतराम राजपूत मध्यभूमि के बोल समाचार पत्र के संपादक हैं। 2013 से इस दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने madhyabhoomi.in को विश्वसनीय समाचार स्रोत बनाया है, जो मुख्यधारा की मीडिया से अलग, विकास, समानता, आर्थिक और सामाजिक न्याय जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित है। हम सच्चाई और पारदर्शिता में विश्वास रखते हैं। मीडिया की स्वतंत्रता और निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए सतत प्रयासरत हैं। बेखौफ कलम... जो लिखता है बेलिबास सच..