होमराज्यमध्यप्रदेशछत्तीसगढ़़क्राइम न्यूजइंटरनेशनल न्यूजकोर्ट न्यूजराजनीतिसंसदीयसंपादकीयअर्थ जगतहेल्थशिक्षाखेल विज्ञान

भू-अभिलेखों में गड़बड़ियों को लेकर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी का दौरा, समाधान के लिए शिविर की मांग

akvlive.in

Published

— SDM को सौंपा ज्ञापन, भू-माफियाओं और भ्रष्ट अधिकारियों की मिलीभगत का आरोप

डिंडौरी| गोंडवाना गणतंत्र पार्टी (गोंगपा) ने बजाग क्षेत्र के ग्राम पिपरिया माल और बघरेलीसानी का दौरा कर ग्रामीणों और किसानों से भेंट की। पार्टी पदाधिकारियों ने भू-अभिलेखों में हो रही गड़बड़ियों को लेकर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए इसे एक सुनियोजित षड्यंत्र करार दिया।

इस दौरान गोंगपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एडवोकेट इरफान मलिक, राष्ट्रीय सचिव एवं पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अमान सिंह पोर्ते, प्रदेश पदाधिकारी हरि मरावी, राजा बली, पंकज शुक्ला, रविशंकर बैगा, अनीस खान, ब्लॉक प्रमुख प्रशांत मरावी, नरेन्द्र धुर्वे, धर्मेन्द्र मानिकपुरी, योगेश कुमार समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

ग्रामीणों ने बातचीत में बताया कि पिपरिया माल, बघरेलीसानी, बौना, जल्दा जैसे क्षेत्रों में भू-अभिलेखों में व्यापक गड़बड़ियां हैं। किसानों की जमीन के रिकॉर्ड ठीक से दर्ज नहीं हैं, जिससे उन्हें गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने यह भी आशंका जताई कि यह सब भू-माफियाओं और पूंजीपतियों के इशारे पर हो रहा है, जिसमें कुछ भ्रष्ट अधिकारियों और कर्मचारियों की भी मिलीभगत हो सकती है।

इन समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए गोंगपा प्रतिनिधिमंडल ने बजाग एसडीएम श्री रामबाबू देवांगन से भेंट कर उन्हें ज्ञापन सौंपा और विशेष शिविर आयोजित कर समाधान की मांग की। एसडीएम ने समस्याओं को संज्ञान में लेते हुए शीघ्र निराकरण का आश्वासन दिया।

पार्टी ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र समाधान नहीं हुआ तो ग्रामीणों के साथ मिलकर आंदोलनात्मक रास्ता अपनाया जाएगा।