– मेंहदवानी में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी का जंगी प्रदर्शन, आदिवासी युवकों को फंसाने का लगाया आरोप
डिंडौरी न्यूज। मेंहदवानी थाना क्षेत्र के सारसडोली गांव में कुछ दिनों पहले आदिवासी युवक सनी मरावी के साथ हुई मारपीट की घटना को लेकर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने सोमवार को पुलिस प्रशासन के खिलाफ मेहदवानी में जोरदार प्रदर्शन किया। गोंगपा का आरोप है कि घटना में शामिल मुख्य आरोपी के साथियों पर कार्यवाही न कर, पुलिस ने चार निर्दोष आदिवासी युवकों को झूठा फंसा दिया है।
गोंगपा के कार्यकर्ताओं ने दुर्गा मंदिर से बाजार चौक तक रैली निकालते हुए विरोध प्रदर्शन किया और थानेदार को तत्काल हटाने तथा पूरे मामले की निष्पक्ष पुनः जांच की मांग की। प्रदर्शन के उपरांत पार्टी नेताओं ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपते हुए चेतावनी दी कि यदि जल्द न्यायसंगत कार्यवाही नहीं हुई, तो पार्टी जिला स्तर पर व्यापक आंदोलन और धरना प्रदर्शन करेगी।
प्रदर्शन का नेतृत्व पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष इंजीनियर कमलेश तेकाम ने किया। उनके साथ राष्ट्रीय महासचिव अमान सिंह पोर्ते, राजाबली मरावी, हरि मरावी, जिला अध्यक्ष रामप्रसाद मरावी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे। पार्टी नेताओं ने कहा कि आदिवासियों के साथ अन्याय अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों को सजा दिलाने तक आंदोलन जारी रहेगा।