होमराज्यमध्यप्रदेशछत्तीसगढ़़क्राइम न्यूजइंटरनेशनल न्यूजकोर्ट न्यूजराजनीतिसंसदीयसंपादकीयअर्थ जगतहेल्थशिक्षाखेल विज्ञान

Dindori News: जिले में नहीं लगा शिक्षकों की समस्याओं का निराकरण शिविर, शिक्षक संगठन ने जताई नाराजगी

akvlive.in

Published

डिंडौरी| प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार 19 से 30 मई तक सभी जिलों में शिक्षकों की समस्याओं के निराकरण हेतु विशेष शिविर लगाए जा रहे हैं, लेकिन डिंडौरी जिले में अब तक ऐसा कोई भी शिविर आयोजित नहीं किया गया है। इससे नाराज शासकीय शिक्षक संगठन ने जिले की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठाए हैं।

शासकीय शिक्षक संगठन डिंडौरी के अध्यक्ष राम कुमार गर्ग ने बताया कि जिले में शिक्षकों से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दे वर्षों से लंबित हैं। सेवा पुस्तिका संधारण, एरियर भुगतान, वरिष्ठता सूची प्रकाशन, उच्च पद प्रभार, अति शेष शिक्षकों का समायोजन जैसे विषयों पर कोई ठोस कार्यवाही नहीं हो रही है। वहीं, उच्च कार्यालय के आदेशों की लगातार अनदेखी की जा रही है।

गर्ग ने कहा कि शिक्षा विभाग और आदिम जाति कल्याण विभाग की निष्क्रियता के कारण शिक्षक लगातार परेशान हैं। विभाग सिर्फ कागजों में आदेशों का पालन कर रहा है, जबकि ज़मीनी स्तर पर कोई ठोस पहल नहीं की जा रही।

उन्होंने यह भी बताया कि कलेक्टर की अध्यक्षता में होने वाली संयुक्त परामर्शदात्री समिति की बैठक भी लंबे समय से आयोजित नहीं की गई है, जिससे शिक्षकों को अपनी समस्याएं रखने का अवसर भी नहीं मिल पा रहा है।

शिक्षक संगठन ने शासन से मांग की है कि डिंडोरी जिले में भी अन्य जिलों की तरह शिविर आयोजित कर शिक्षकों की समस्याओं का शीघ्र समाधान किया जाए, ताकि उन्हें उनके विधिसम्मत अधिकार समय पर मिल सकें।