होम राज्य मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़़ क्राइम न्यूज इंटरनेशनल न्यूज कोर्ट न्यूज राजनीति संसदीय संपादकीय अर्थ जगत हेल्थ शिक्षा खेल विज्ञान

युवक की बेरहमी से पिटाई करने वाले 02 पुलिस आरक्षक निलंबित, चौतरफा विरोध के बाद बैकफुट पर पुलिस प्रशासन

akvlive.in

Published

– SP वाहनी सिंह ने जारी किया निलंबन आदेश
– पिटाई का जख्म दिखाने एसपी कार्यालय में अर्धनग्न हो गया था पीड़ित मंगल चक्रवर्ती
डिंडौरी न्यूज। जिले के शहपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम करौंदी निवासी मंगल चक्रवर्ती ने थाना शहपुरा में पदस्थ पुलिसकर्मियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक कार्यालय में लिखित शिकायत किया था । मंगल चक्रवर्ती ने आरोप लगाया है कि 12 मई 2025 की रात वे अपने गांव लौट रहे थे, जब शहपुरा पेट्रोल पंप के पास पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोका और बिना किसी कारण के मारपीट की।
शिकायत के अनुसार, रात्रि गश्त पर मौजूद एएसआई घसीटालाल रजक, आरक्षक चालक संदीप चतुर्वेदी तथा एक अन्य अज्ञात पुलिसकर्मी ने चक्रवर्ती को उस समय रोका जब वे अपने साले की शादी से भाई के बच्चे के साथ घर करौंदी लौट रहे थे। आरोप है कि संदीप चतुर्वेदी नशे की हालत में था और गाली-गलौच पर उतर आया। विरोध करने पर पुलिसकर्मियों ने चक्रवर्ती के साथ लाठी, डंडों और जूतों से मारपीट की, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए।
पीड़ित का आरोप है कि मारपीट के बाद जब वे थाने शिकायत दर्ज कराने पहुंचे तो थाना प्रभारी अनुराग जामदार ने भी उनका साथ देने की बजाय उल्टे उन्हें गालियां दीं और 353 की धारा लगाकर जेल भेजने की धमकी दी। साथ ही कहा गया कि यदि कहीं शिकायत की तो झूठे केस में फंसाकर जेल भिजवा दिया जाएगा।
पुलिस अधीक्षक वाहनी सिंह ने पीड़ित की शिकायत की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए आर0 चालक 205 संदीप चतुर्वेदी थाना शहपुरा एवं आर0 876 अनुप बागरी, थाना शहपुरा 36वीं वाहिनी ‘सी’ कंपनी बालाघाट को तत्काल से निलंबित कर रक्षित केन्द्र डिंडोरी संलग्न किया है। निलंबन अवधि में इन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता रहेगी। रक्षित केन्द्र डिंडोरी में ली जाने वाली समस्त गणनाओं में उपस्थित रहेंगे तथा बगैर अनुमति के मुख्यालय नहीं छोड़ेंने के आदेश एसपी ने जारी किए हैं ।

Chetram Rajpoot

चेतराम राजपूत मध्यभूमि के बोल समाचार पत्र के संपादक हैं। 2013 से इस दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने madhyabhoomi.in को विश्वसनीय समाचार स्रोत बनाया है, जो मुख्यधारा की मीडिया से अलग, विकास, समानता, आर्थिक और सामाजिक न्याय जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित है। हम सच्चाई और पारदर्शिता में विश्वास रखते हैं। मीडिया की स्वतंत्रता और निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए सतत प्रयासरत हैं। बेखौफ कलम... जो लिखता है बेलिबास सच..

Chetram Rajpoot

चेतराम राजपूत मध्यभूमि के बोल समाचार पत्र के संपादक हैं। 2013 से इस दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने madhyabhoomi.in को विश्वसनीय समाचार स्रोत बनाया है, जो मुख्यधारा की मीडिया से अलग, विकास, समानता, आर्थिक और सामाजिक न्याय जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित है। हम सच्चाई और पारदर्शिता में विश्वास रखते हैं। मीडिया की स्वतंत्रता और निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए सतत प्रयासरत हैं। बेखौफ कलम... जो लिखता है बेलिबास सच..