– ग्राम पंचायत बम्हनी, दुधेरा और सालीवाड़ा में निरीक्षण, अनियमितताओं पर जताई कड़ी आपत्ति
डिंडौरी न्यूज़। कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने शुक्रवार को जनपद पंचायत समनापुर अंतर्गत ग्राम बम्हनी, दुधेरा और सालीवाड़ा का दौरा कर महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के तहत चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने निर्माण की गुणवत्ता, कार्य की प्रगति और हितग्राहियों से संवाद के जरिए जमीनी स्थिति की जानकारी ली।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर के साथ एसडीएम सुश्री भारती मेरावी, जनपद सीईओ श्री सी.पी. साकेत सहित आरईएस, पीएचई और अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। ग्राम बम्हनी में हितग्राही सफी खान के द्वारा बनाए जा रहे कपिल धारा कूप की गहराई और चौड़ाई निर्धारित मानकों से कम पाए जाने पर कलेक्टर ने गहरी नाराजगी जताई। उन्होंने संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने और ई-आरईएस को जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने मौके पर अन्य हितग्राहियों रमोतिन बाई, कोमल और मोटू गणेश से भी चर्चा की और कार्य की पारदर्शिता की पुष्टि की। इसके अलावा वनवासी मोहल्ला, बम्हनी के सार्वजनिक कूप में नल की उपलब्धता की समीक्षा कर ग्रामवासियों को पेयजल की नियमित आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
पहाड़ी क्षेत्र में कन्टूर टेंच निर्माण में अनियमितता, कलेक्टर सख्त
ग्राम पंचायत दुधेरा में स्थित पहाड़ी क्षेत्र में किए गए कंटूर टेंच निर्माण कार्य में भी अनियमितताओं की शिकायतें सामने आई हैं। मौके की समीक्षा में पाया गया कि खर्च की तुलना में पौधरोपण हेतु खुदवाए गए गड्ढों की संख्या कम है। इस पर कलेक्टर ने आरईएस विभाग को जांच कर रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए हैं, जिससे दोषी कर्मचारियों और निर्माण एजेंसियों के विरुद्ध कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।
15वें वित्त आयोग की नाली बनी खतरा, तीन दिन में सुधार का अल्टीमेटम
ग्राम पंचायत बम्हनी में वर्ष 2023 में 15वें वित्त आयोग के तहत निर्मित नाली अभी तक खुली पड़ी है, जिससे नागरिकों और मवेशियों के दुर्घटनाग्रस्त होने का खतरा बना हुआ है। नागरिकों की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर ने जनपद सीईओ और ग्राम सचिव को सख्त निर्देश दिए हैं कि आगामी तीन दिनों के भीतर नाली को पूरी तरह से ढका जाए। ऐसा न करने पर संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।
कलेक्टर का सख्त संदेश: “गुणवत्ता और पारदर्शिता से कोई समझौता नहीं”
कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने साफ शब्दों में कहा कि विकास कार्यों में गुणवत्ता और पारदर्शिता सर्वोपरि है। कोई भी लापरवाही, भ्रष्टाचार या अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि समयसीमा में जांच रिपोर्ट प्रस्तुत कर दोषियों के खिलाफ नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी।