– रोजगार सहायक राधेश्याम राजपूत ने बाईक की नकली चाबी बनवा गाड़ी में गांजा रखकर फंसाया था.. जांच के बाद उल्टा पड़ा दांव
डिंडौरी न्यूज। मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत समनापुर के पत्र क्रमांक/मनरेगा/2025 समनापुर, दिनांक 13.05.2025 से लेख किया गया है कि कार्यालय थाना प्रभारी थाना समनापुर जिला डिण्डोरी के पत्र क्रमांक थाना समनापुर/611/2025 दिनांक 27.04.2025 से राधेश्याम राजपूत, ग्राम रोजगार सहायक, ग्राम पंचायत चांदरानी जनपद पंचायत समनापुर, जिला डिण्डोरी के विरुद्ध थाना समनापुर में अपराध क्रमांक 420/24 धारा-8/20 एनडीपीएस-इत्यादि एवं 29 एनडीपीएस धारा 195, 196, 120 बी, 420, 467 आदि के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है। तत्संबंध में मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत समनापुर द्वारा पत्र क्रमांक/मनरेगा/2025/212 समनापुर, दिनांक 01.05.2025 से राधेश्याम राजपूत के विरुद्ध प्रकरण क्रमांक 4688/2025 दिनांक 13.05.2025 से राधेश्याम राजपूत, ग्राम रोजगार सहायक को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया था। जिसका जवाब आज दिनांक तक द्वारा प्रस्तुत नहीं किया गया है।
कार्यालय थाना प्रभारी समनापुर, जिला डिण्डोरी के पत्र क्रमांक/थाना/समनापुर/752/2025 दिनांक 10.05.2025 से लेख किया गया है कि थाना समनापुर में अपराध क्रमांक 40/2024 धारा 8/20, 29 एनडीपीएस एक्ट एवं 195, 196, 120 बी, 420, 467, 34 भादवि में राधेश्याम राजपूत, ग्राम रोजगार सहायक, ग्राम पंचायत चांदरानी और रामू सिंह पिता केलू उर्फ बरोतिया राजपूत, निवासी ग्राम चांदरानी प्रकरण में आरोपी है तथा अपराध कारित करने के बाद घर से फरार हो गये हैं जिनकी भी गिरफ़्तारी किया जाना है। थाना प्रभारी समनापुर के द्वारा राधेश्याम राजपूत, ग्राम रोजगार सहायक, ग्राम पंचायत चांदाटोला के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जाना अभी शेष किया गया है।
राधेश्याम राजपूत, ग्राम रोजगार सहायक ग्राम पंचायत चांदाटोला के विरुद्ध विशेष न्यायाधीश एनडीपीएस एक्ट जिला डिण्डोरी एवं प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश जिला डिण्डोरी म.प्र. में अग्रिम जमानत आवेदन क्रमांक 104/2025 में पारित आदेश दिनांक 26.04.2025 अनुसार राधेश्याम राजपूत, ग्राम रोजगार सहायक ग्राम पंचायत चांदरानी की ओर से प्रस्तुत अग्रिम जमानत आवेदन निरस्त किया गया है।

म.प्र. राज्य रोजगार गारंटी परिषद, भोपाल के निर्देश क्रमांक/5335/राज्यडीईएस-एम.जी./स्था उपसंचालक/212 गारंटी दिनांक 02.06.2012 में ग्राम रोजगार सहायक के चयन, नियुक्ति एवं सेवा शर्तों विषयक म.प्र. राज्य स्तर से प्राप्त निर्देश क्रमांक 1063/स्था/मनरेगा/जोजा/एसएस/2023 भोपाल, दिनांक 05.10.2023 में वर्णित प्रावधानों के तहत श्री राधेश्याम राजपूत, ग्राम रोजगार सहायक, ग्राम पंचायत चांदरानी जनपद पंचायत समनापुर, जिला डिण्डोरी की सेवा तत्काल प्रभाव से समाप्त की गई है।