– कार्यक्रम में 256 वर वधु परिणय सूत्र से बंधे
– आज बेटियां किसी से कम नहीं: प्रभारी मंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी
डिंडौरी न्यूज़ । कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या के मार्गदर्शन में उत्कृष्ट विद्यालय प्रांगण अमरपुर में आज बुधवार को मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह योजना के तहत सामूहिक विवाह समारोह संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में राज्यमंत्री नगरीय विकास एवं आवास विभाग एवं जिले की प्रभारी मंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी, सांसद श्री फग्गन सिंह कुलस्ते, शहपुरा विधायक श्री ओमप्रकाश धुर्वे, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री रुद्रेश परस्ते, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री चमरू सिंह नेताम, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती अंजू ब्यौहार, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती ज्योति प्रकाश धुर्वे, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती शबनम बानो, सांसद प्रतिनिधि श्री नरेन्द्र राजपूत, जनपद अध्यक्ष श्री हन्नू सिंह पट्टा, जनपद सदस्य श्रीमती मालती तिवारी, श्री आकाश नामदेव, मंडल अध्यक्ष श्री कृष्ण कुमार मिश्रा, श्री अनिल साहू, सुदामा बर्मन, श्री राजेश कछवाहा, श्रीरामकुमार बनवासी, श्री अनिल मिश्रा, श्री तीरथ मूलचंदानी सहित कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या, पुलिस अधीक्षक श्रीमती वाहनी सिंह, सीईओ जिला पंचायत श्री अनिल कुमार राठौर, एसडीएम डिंडौरी सुश्री भारती मेरावी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अमित वर्मा, उप संचालक सामाजिक न्याय श्री श्याम सिंगौर, सीईओ जनपद पंचायत अमरपुर श्री लोकेश नरनोरे सहित अधिकारी कर्मचारी एवं अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
कार्यक्रम जनपद पंचायत अमरपुर, बजाग, मेंहदवानी एवं डिंडौरी के 256 वर-वधु परिणय सूत्र से बंधे। प्रशासन ने सभी युगलों को टोकन प्रदान करने की व्यवस्था की। कार्यक्रम में नृत्य, गुदुम बाजा की रोचक प्रस्तुति दी गयी, विवाह पूरी हिन्दु रीति रिवाज से सम्पन्न हुए। बारात सामुदायिक भवन काली मंदिर बाजार चौक अमरपुर से निकलकर उत्कृष्ट विद्यालय/सीएम राइज विद्यालय प्रांगण मुख्य शादी समारोह में मुख्यमंत्री कन्या विवाह कार्यक्रम में शामिल हुए ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी, सांसद श्री फग्गन सिंह कुलस्ते, शहपुरा विधायक श्री ओमप्रकाश धुर्वे , कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या सहित अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में जोड़ों को प्रतीकात्मक के रूप में ग्राम पंचायत गाडासरई के वर-वधु ज्योति धुर्वे-राजकुमार श्याम एवं ग्राम सरहरी के सुरेन्द्र कुमार- लक्ष्मी देवी को 49,000/- का चैक प्रदान किया गया, एवं 256 वर-वधुओ को ऑनलाइन उनके बैंक खाते में राशि प्रदान की गई।
मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह योजना के तहत सामूहिक विवाह समारोह में दोनों पक्ष के लोग शामिल हुए। कार्यक्रम में परिवारजनों के लिए भोजन की व्यवस्था की गई थी। सभी के भोजन के पश्चात् कार्यक्रम का सफलतापूर्वक समापन हुआ।
मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के सामूहिक विवाह समारोह में उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कि वर-बधुओं को शुभकामनाएं दी।