होमराज्यमध्यप्रदेशछत्तीसगढ़़क्राइम न्यूजइंटरनेशनल न्यूजकोर्ट न्यूजराजनीतिसंसदीयसंपादकीयअर्थ जगतहेल्थशिक्षाखेल विज्ञान

DINDORI NEWS: शराब के नशे में विवाद बना जानलेवा, 24 घंटे में हत्या का खुलासा

akvlive.in

Published

-शहपुरा पुलिस ने 24 घंटे में अंधी हत्या का किया खुलासा, आरोपी गिरफ्तार

दिनांक 9 मई 2025 को ग्राम बिलगांव स्थित शौचालय के पास एक अधेड़ व्यक्ति का शव मिलने की सूचना थाना शहपुरा को प्राप्त हुई। सूचना पर थाना प्रभारी शहपुरा को तत्काल पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया एवं शव का पंचनामा कराते हुए मृतक की पहचान करण सिंह पिता विष्णु सिंह भवेदी, उम्र 45 वर्ष, निवासी बिलगांव के रूप में की।

जांच के दौरान परिजनों ने हत्या की आशंका जताई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृतक की मौत का कारण पेट में चोट के चलते आंतरिक रक्तस्राव होना पाया गया। थाना शहपुरा में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध धारा 103(1) बीएनएस के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई।

घटना की सूचना तत्काल पुलिस अधीक्षक डिण्डौरी को दी गई, जिनके निर्देश पर त्वरित कार्यवाही करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. अमित वर्मा के निर्देशन व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस शहपुरा  मुकेश अविद्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी द्वारा एक विशेष टीम गठित की गई।

जांच के दौरान जानकारी प्राप्त हुई कि मृतक घटना के दिन गोचू उर्फ राजकुमार परस्ते पिता जगनलाल परस्ते, उम्र 33 वर्ष, निवासी बिलगांव के साथ शराब पी रहा था। सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपी ने स्वीकार किया कि शराब सेवन के दौरान दोनों के बीच विवाद हुआ, जिसमें उसने मारपीट कर करण सिंह की हत्या कर दी और पकड़े जाने के डर से शव को शौचालय के पास फेंक दिया। आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।

विशेष भूमिका
इस संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी शहपुरा उपनिरीक्षक अनुराग जामदार, सउनि राकेश यादव, सउनि नंदकिशोर झारिया, प्रआर 305 राघवेंद्र, प्रआर 73 प्रवीण एवं लोकेंद्र कृष्ण कुमार की सराहनीय भूमिका रही।