- भाजपा संगठन में उत्साह और ऊर्जा का संचार
डिंडौरी | केंद्रीय महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री श्रीमती सावित्री ठाकुर का डिंडौरी जिले में अल्प प्रवास के दौरान भव्य स्वागत किया गया। वे मंडला जिले के रामनगर में आयोजित आदि उत्सव में भाग लेने के उपरांत डिंडौरी से होकर गुजरीं, जहां भाजपा नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने आत्मीयता के साथ उनका अभिनंदन किया। डिंडौरी जिले के वरिष्ठ भाजपा नेता एवं शहपुरा विधायक ओमप्रकाश धुर्वे के निजी निवास पर आयोजित सौजन्य भेंट में राज्यमंत्री सावित्री ठाकुर का पारंपरिक पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया।
विधायक धुर्वे के साथ उनकी धर्मपत्नी एवं पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती ज्योति प्रकाश धुर्वे भी इस अवसर पर उपस्थित रहीं। दोनों ने मंत्री का हार्दिक अभिनंदन किया एवं क्षेत्र के विकास से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श किया। इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल देखने को मिला। वैभव चौरसिया, आकाश, स्नेहलता ठाकुर समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे, जिन्होंने राज्यमंत्री से सौजन्य भेंट कर आत्मीय स्वागत किया।
राज्यमंत्री ठाकुर ने सभी कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर संगठन की मजबूती और जनहित में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया। उन्होंने महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि सरकार आदिवासी अंचलों में महिलाओं और बच्चों के सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध है। मंत्री के संक्षिप्त प्रवास के दौरान जिले में सकारात्मक ऊर्जा और संगठनात्मक जोश का संचार हुआ। स्थानीय जनता और कार्यकर्ताओं ने उनके आगमन को गौरव का क्षण बताया और आशा जताई कि भविष्य में भी ऐसे दौरों से जिले को नई दिशा मिलेगी।