– डिंडौरी के रघुवीर सिंह गौतम ने प्रदेश की बोर्ड परीक्षा में मारी बाज़ी
डिंडौरी। माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश द्वारा घोषित हायर सेकेंडरी परीक्षा 2025 के परिणाम में डिंडौरी जिले के छात्र रघुवीर सिंह गौतम ने प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। यह उपलब्धि न केवल छात्र के लिए बल्कि पूरे जिले के लिए गौरव का विषय है।

रघुवीर सिंह गौतम उत्कृष्ट विद्यालय समनापुर में कृषि संकाय का छात्र है। वे समनापुर विकासखंड के ग्राम पंचायत जाताडोंगरी के निवासी हैं। उनके पिता श्री झाम सिंह गौतम एक मेहनतकश किसान हैं और माता एक समर्पित गृहिणी। पारिवारिक सीमाओं के बावजूद रघुवीर ने परिश्रम और अनुशासन से यह मुकाम हासिल किया।

विद्यालय में आयोजित सम्मान समारोह में विकास खंड शिक्षा अधिकारी, शिक्षकगण और अन्य स्टाफ सदस्यों ने रघुवीर का भव्य स्वागत किया। शिक्षकों ने छात्र की लगन और मेहनत की सराहना की।

रघुवीर ने कहा, “मैंने शिक्षकों के मार्गदर्शन में पूरी निष्ठा से अध्ययन किया और मेरे माता-पिता ने मुझे हरसंभव सहयोग प्रदान किया। भविष्य में भी इसी तरह मेहनत कर देश-सेवा करना चाहता हूं। उन्होंने कहा कि भविष्य में जिला कृषि अधिकारी बनने का लक्ष्य तय किया है।