होम राज्य मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़़ क्राइम न्यूज इंटरनेशनल न्यूज कोर्ट न्यूज राजनीति संसदीय संपादकीय अर्थ जगत हेल्थ शिक्षा खेल विज्ञान

कलेक्टर ने मनरेगा परियोजना अधिकारी को जारी किया कारण बताओ नोटिस

akvlive.in

Published

– जलगंगा संवर्धन अभियान में लापरवाही का मामला
डिंडौरी न्यूज। कलेक्टर नेहा मारव्या द्वारा मनरेगा परियोजना अधिकारी प्रदीप शुक्ला को शासकीय कार्यों में उदासीनता और लापरवाही बरतने के आरोप में कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। कार्रवाई 2 मई को आयोजित मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई समाधान ऑनलाइन लाइन की बैठक में डिंडौरी जिले की जलगंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत खराब प्रदर्शन के आधार पर की गई।
बैठक के दौरान सामने आया कि जिले में जलगंगा संवर्धन अभियान के तहत 216 नवीन तालाबों का निर्माण कार्य सीपरी एप से चिन्हांकित किए जा चुके होकर तकनीकी एवं प्रशासकीय स्वीकृति होकर 147 कार्य प्रारंभ का प्रतिवेदन जिला पंचायत द्वारा दिए जाने के बावजूद सबसे पिछड़ा प्रदर्शित हो रहा था। पोर्टल पर इनकी जानकारी अद्यतन नहीं की गई थी। इस गंभीर लापरवाही के कारण जिले की प्रगति आंकड़ों में न्यूनतम दिखाई दी, जिससे जिले की साख को ठेस पहुँची।
परियोजना अधिकारी प्रदीप शुक्ला को 15 दिनों के भीतर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं, अन्यथा उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

Chetram Rajpoot

चेतराम राजपूत मध्यभूमि के बोल समाचार पत्र के संपादक हैं। 2013 से इस दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने madhyabhoomi.in को विश्वसनीय समाचार स्रोत बनाया है, जो मुख्यधारा की मीडिया से अलग, विकास, समानता, आर्थिक और सामाजिक न्याय जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित है। हम सच्चाई और पारदर्शिता में विश्वास रखते हैं। मीडिया की स्वतंत्रता और निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए सतत प्रयासरत हैं। बेखौफ कलम... जो लिखता है बेलिबास सच..

Chetram Rajpoot

चेतराम राजपूत मध्यभूमि के बोल समाचार पत्र के संपादक हैं। 2013 से इस दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने madhyabhoomi.in को विश्वसनीय समाचार स्रोत बनाया है, जो मुख्यधारा की मीडिया से अलग, विकास, समानता, आर्थिक और सामाजिक न्याय जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित है। हम सच्चाई और पारदर्शिता में विश्वास रखते हैं। मीडिया की स्वतंत्रता और निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए सतत प्रयासरत हैं। बेखौफ कलम... जो लिखता है बेलिबास सच..