Home / नवोदय विद्यालय डिंडौरी की छात्रा शौर्या साहू का इसरो के युवा वैज्ञानिक कार्यक्रम के लिए चयन: श्रीहरिकोटा में अंतरिक्ष विज्ञान की बारीकियां सीखेंगी शौर्या

नवोदय विद्यालय डिंडौरी की छात्रा शौर्या साहू का इसरो के युवा वैज्ञानिक कार्यक्रम के लिए चयन: श्रीहरिकोटा में अंतरिक्ष विज्ञान की बारीकियां सीखेंगी शौर्या

डिंडौरी न्यूज । जिले के लिए गर्व का विषय है कि पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय, धमनगांव, डिंडोरी की कक्षा दसवीं में ...

Photo of author

Chetram Rajpoot

Post date

Chetram Rajpoot

Published on:

डिंडौरी न्यूज । जिले के लिए गर्व का विषय है कि पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय, धमनगांव, डिंडोरी की कक्षा दसवीं में अध्ययनरत छात्रा कु. शौर्या साहू का चयन भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के प्रतिष्ठित “युवा वैज्ञानिक कार्यक्रम” (Young Scientist Programme – YUVIKA) के लिए हुआ है। यह कार्यक्रम देशभर के चुने हुए होनहार विद्यार्थियों को अंतरिक्ष विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी का बुनियादी ज्ञान प्रदान करने के उद्देश्य से आयोजित किया जाता है।
कु. शौर्या साहू आगामी मई माह में इसरो के सतीश धवन स्पेस सेंटर, श्रीहरिकोटा में आयोजित होने वाले इस विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेंगी। श्रीहरिकोटा वही ऐतिहासिक स्थल है, जहाँ से भारत के चंद्रमा और मंगल मिशनों सहित अनेकों उपग्रहों का सफल प्रक्षेपण हुआ है। इस केंद्र में प्रशिक्षण प्राप्त करना देश के चुनिंदा विद्यार्थियों के लिए एक स्वप्न के साकार होने जैसा है।
कु. शौर्या की इस उल्लेखनीय उपलब्धि के पीछे नवोदय विद्यालय डिंडोरी की चेयरपर्सन एवं कलेक्टर नेहा मारव्या का प्रेरणादायी मार्गदर्शन, विद्यालय के प्राचार्य डॉ. हर्ष प्रताप सिंह तथा विज्ञान शिक्षक आयुष लहरिया (टीजीटी) का समर्पित सहयोग भी महत्वपूर्ण रहा है। शौर्या ने अथक परिश्रम और लगन के बल पर इस प्रतिष्ठित अवसर को प्राप्त कर विद्यालय, जिला और समूचे प्रदेश का मान बढ़ाया है।
विद्यालय परिवार में हर्ष का माहौल है। नवोदय विद्यालय के समस्त शिक्षकों और कर्मचारियों ने कु. शौर्या को बधाइयाँ एवं शुभकामनाएँ दी हैं तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। शौर्या की यह उपलब्धि निश्चित रूप से अन्य विद्यार्थियों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बनेगी।
RNVLive