Home / स्टोन क्रेशर में नाबालिग की दर्दनाक मौत: मजदूरी करते समय हुआ हादसा, पुलिस जांच में जुटी

स्टोन क्रेशर में नाबालिग की दर्दनाक मौत: मजदूरी करते समय हुआ हादसा, पुलिस जांच में जुटी

डिंडौरी न्यूज । शनिवार को सिटी कोतवाली क्षेत्र के लुकामपुर गांव स्थित भवानी स्टोन क्रेशर में एक दर्दनाक हादसे में नाबालिग मजदूर ...

Photo of author

Chetram Rajpoot

Post date

Chetram Rajpoot

Published on:

डिंडौरी न्यूज । शनिवार को सिटी कोतवाली क्षेत्र के लुकामपुर गांव स्थित भवानी स्टोन क्रेशर में एक दर्दनाक हादसे में नाबालिग मजदूर की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, मजदूरी के दौरान पत्थर पट्टे में फंसने से उसकी जान चली गई। क्रेशर मालिक ने तत्काल पुलिस को घटना की सूचना दी, जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी गई है।
परिजनों ने बताया कि मृतक लकी पढ़ाई छोड़ चुका था और पिछले कई महीनों से भवानी स्टोन क्रेशर में मजदूरी कर रहा था। उसे रोजाना ढाई सौ रुपए मजदूरी दी जाती थी। शनिवार को वह केशर मशीन में पत्थर भरने का काम कर रहा था, तभी यह हादसा हो गया।
घटना की खबर मिलते ही लकी की मां लता बाई का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। उन्होंने बताया कि लकी उनकी इकलौती संतान था और परिवार का एकमात्र सहारा भी।
सिटी कोतवाली निरीक्षक दुर्गा प्रसाद नगपुरे ने बताया कि सुबह करीब दस बजे घटना की जानकारी मिली थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा तैयार किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। क्रेशर मालिक से पूछताछ की जा रही है और सभी तथ्यों के आधार पर उचित कार्यवाही की जाएगी।
RNVLive

Related Articles