डिंडौरी | एसडीएम शहपुरा श्री ऐश्वर्य वर्मा ने शहपुरा व मेंहदवानी ब्लॉक की उचित मूल्य दुकानों के विक्रेताओं की बैठक ली। समीक्षा में पाया गया कि दोनों ब्लॉकों में लगभग 81% उपभोक्ताओं की ईकेवाईसी पूर्ण हो चुकी है। 90% से अधिक ईकेवाईसी करने वाले 14 विक्रेताओं को टब और चटाई देकर सम्मानित किया गया। इससे अब राशन वितरण के दौरान अनाज फर्श पर गिरने की बजाय साफ-सफाई से बड़े टबों में होगा। सभी विक्रेताओं को 30 अप्रैल 2025 तक शत-प्रतिशत ईकेवाईसी पूर्ण करने के निर्देश।
वृद्ध व असमर्थ उपभोक्ताओं की घर-घर जाकर ई-केवाईसी करने के निर्देश। ‘मेरा ईकेवाईसी ऐप’ से प्रक्रिया को आसान बनाया गया है। मृत, विवाह, डुप्लीकेट उपभोक्ताओं की पहचान कर सूची से हटाने की कार्यवाही। पात्र उपभोक्ता 30 अप्रैल तक ईकेवाईसी अवश्य करवा लें, ताकि आगामी स्मार्ट पीडीएस व्यवस्था में बिना बाधा राशन प्राप्त हो सके।