– कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने मेंहदवानी के विभिन्न छात्रावास एवं विद्यालयों का किया औचक निरीक्षण
– कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने बालक छात्रावास बहादुर का किया औचक निरीक्षण
डिंडौरी न्यूज।कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने शासकीय सीनियर आदिवासी बालक छात्रावास का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने छात्रावास व्यवस्था, पेयजल, शिक्षा, भोजन गुणवत्ता, मीनू अनुसार भोजन, आवास कक्ष, शौचालय सुविधा, साफ सफाई, स्टॉक रजिस्टर, खाद्य रजिस्टर, वितरण पंजी, आदि व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कलेक्टर श्रीमती मारव्या के द्वारा स्टॉक रजिस्टर वितरण पंजी एवं अन्य दस्तावेज, छात्रावास में उपलब्ध सामाग्री की जानकारी ना देना, मीनू के अनुसार भोजन न देने पर अधीक्षक श्री धनसिंह मरकाम को निलंबित करने के निर्देश दिए।
बॉयस आश्रम शाला अंग्रेजी माध्यम का औचक किया निरीक्षण
कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने बॉयस आश्रम शाला अंग्रेजी माध्यम का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने भोजन कक्ष, अध्ययन कक्ष, पेयजल व्यवस्था, पुस्तकालय, स्टोर कक्ष आदि व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कलेक्टर श्रीमती मारव्या ने भोजन गुणवत्ताहीन पाये जान पर सीईओ जिला पंचायत को मध्यान्ह भोजन संचालन करने वाली समूह को हटाने के निर्देश दिए।
उत्कृष्ट आदिवासी सीनियर कन्या छात्रावास का किया औचक निरीक्षण
कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने उत्कृष्ट आदिवासी सीनियर कन्या छात्रावास का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने छात्रावास व्यवस्था, पेयजल, शिक्षा, भोजन गुणवत्ता, मीनू अनुसार भोजन, अध्ययन कक्ष, शौचालय सुविधा, साफ सफाई, सुरक्षा आदि व्यवस्थाओं का जायजा लिया। साथ ही संबंधित अधिकारियों को छात्रावास में समस्त गतिविधियों को नियमित रूप से संचालन करने के निर्देश दिए।