Home / Dindori Crime News: पत्नी से अवैध संबंध के शक में युवक की नृशंस हत्या, शाहपुर पुलिस ने 48 घंटे में किया खुलासा

Dindori Crime News: पत्नी से अवैध संबंध के शक में युवक की नृशंस हत्या, शाहपुर पुलिस ने 48 घंटे में किया खुलासा

Dindori Today News. डिंडौरी न्यूज।  शाहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गनवाही निवासी भूपेन्द्र यादव (34 वर्ष) की निर्मम हत्या के मामले में ...

Photo of author

Chetram Rajpoot

Post date

Chetram Rajpoot

Published on:

Dindori Today News. डिंडौरी न्यूज।  शाहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गनवाही निवासी भूपेन्द्र यादव (34 वर्ष) की निर्मम हत्या के मामले में शाहपुर पुलिस ने महज 48 घंटे के भीतर सनसनीखेज खुलासा करते हुए मुख्य आरोपी चन्द्रभान उर्फ चंदू मसराम और उसके एक नाबालिग साथी को गिरफ्तार कर लिया है।
दिनांक 05 अप्रैल को मृतक के पिता रूपालाल यादव ने शाहपुर थाना में सूचना दी थी कि भूपेन्द्र की लाश गनवाही और मुड़की के बीच स्थित मुड़की डेम के पुल के नीचे पानी में पड़ी है, जबकि पुल पर खून फैला हुआ है। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद पाया कि धारदार हथियार से सिर और गर्दन पर वार कर उसकी हत्या की गई है। मामले में अपराध क्रमांक 125/2025 धारा 103(1), 238 BNS के तहत अज्ञात आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की गई।
पुलिस अधीक्षक श्रीमती वाहिनी सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. अमित वर्मा और एसडीओपी शहपुरा श्री मुकेश अभिद्रा के मार्गदर्शन में विशेष टीम गठित कर जांच आगे बढ़ाई गई। जांच में यह तथ्य सामने आया कि आरोपी चन्द्रभान मसराम को अपनी पत्नी और मृतक भूपेन्द्र के बीच अवैध संबंध होने का शक था। इसी जलन और शक के चलते आरोपी ने नाबालिग साथी के साथ मिलकर हत्या की योजना बनाई।
हत्या की रात 04 अप्रैल को आरोपी ने अपने साथी से मृतक की लोकेशन की जानकारी ली। जब यह पुष्टि हुई कि भूपेन्द्र ग्राम मुड़की में है, तो आरोपी ने मुड़की डेम की बड़ी पुल पर घात लगाई। रात लगभग 12 बजे जब भूपेन्द्र वहां से लौट रहा था, तभी दोनों ने कुल्हाड़ी से उस पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
हत्या के बाद शव को बोरे में पत्थर भरकर मृतक के लोवर से बांधा गया और बांध के पानी में फेंक दिया गया। साथ ही उसकी मोटरसाइकिल (क्रमांक MP52ZB 1518) को भी पुल के दूसरे छोर से पानी में फेंका गया। घटना के बाद SDRF की रेस्क्यू टीम की सहायता से शव और मोटरसाइकिल को बरामद किया गया।
पुलिस ने घटनास्थल से खून, बाल और अन्य भौतिक साक्ष्य जुटाकर आरोपी चन्द्रभान और उसके नाबालिग साथी को गिरफ्तार कर लिया। घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी, आरोपी के घटना के समय पहने कपड़े और उनकी मोटरसाइकिल को भी जब्त किया गया है। दोनों को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।
इस मामले के सफल खुलासे में थाना प्रभारी निरीक्षक हरिशंकर तिवारी, सहायक उपनिरीक्षक संतोष उईके, रामप्रसाद यादव, प्रधान आरक्षक राजकुमार जायसवाल, छोटेलाल देशिया, आरक्षक कमलेश भवेदी, उज्ज्वल यादव, बृजेश मरावी और मुकेश प्रधान की अहम भूमिका रही।
RNVLive