होम राज्य मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़़ क्राइम न्यूज इंटरनेशनल न्यूज कोर्ट न्यूज राजनीति संसदीय संपादकीय अर्थ जगत हेल्थ शिक्षा खेल विज्ञान

Dindori News: बिजली के तार की चपेट में आने से गेहूं की फसल ट्रैक्टर ट्रॉली सहित जलकर राख

akvlive.in

Published

डिंडौरी न्यूज। गाड़ा सरई थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गीधा निवासी किसान आनंद सिंह, पिता जागु सिंह, सोमवार को अपनी गेहूं की फसल ट्रैक्टर ट्रॉली में लादकर बुदगांव रैयत से अपने गांव ला रहे थे। इसी दौरान रास्ते में ट्रॉली अचानक झूलते हुए बिजली के तार की चपेट में आ गई। तार से निकली चिंगारी ने पल भर में ट्रॉली में आग लगा दी।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आग इतनी भीषण थी कि जब तक फायर ब्रिगेड को सूचना दी जाती और वह मौके पर पहुंचती, तब तक पूरा ट्रैक्टर ट्रॉली और उसमें लदी गेहूं की फसल जलकर खाक हो चुकी थी। ग्रामीणों की मदद से आग बुझाने का प्रयास किया गया, लेकिन सफलता नहीं मिली।

इस घटना में किसान को लाखों रुपये की क्षति हुई है। पीड़ित किसान ने प्रशासन से आर्थिक सहायता और मुआवजे की मांग की है। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि झूलते बिजली के तार पहले से खतरे का संकेत दे रहे थे, लेकिन विभाग की अनदेखी के कारण यह हादसा हुआ।

Chetram Rajpoot

चेतराम राजपूत मध्यभूमि के बोल समाचार पत्र के संपादक हैं। 2013 से इस दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने madhyabhoomi.in को विश्वसनीय समाचार स्रोत बनाया है, जो मुख्यधारा की मीडिया से अलग, विकास, समानता, आर्थिक और सामाजिक न्याय जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित है। हम सच्चाई और पारदर्शिता में विश्वास रखते हैं। मीडिया की स्वतंत्रता और निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए सतत प्रयासरत हैं। बेखौफ कलम... जो लिखता है बेलिबास सच..

Chetram Rajpoot

चेतराम राजपूत मध्यभूमि के बोल समाचार पत्र के संपादक हैं। 2013 से इस दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने madhyabhoomi.in को विश्वसनीय समाचार स्रोत बनाया है, जो मुख्यधारा की मीडिया से अलग, विकास, समानता, आर्थिक और सामाजिक न्याय जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित है। हम सच्चाई और पारदर्शिता में विश्वास रखते हैं। मीडिया की स्वतंत्रता और निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए सतत प्रयासरत हैं। बेखौफ कलम... जो लिखता है बेलिबास सच..