डिंडोरी। शासकीय आदिवासी बालक छात्रावास मानिकपुर में भृत्य रामकुमार बरमैया के सेवानिवृत्त होने पर विद्यालय स्टाफ द्वारा मंगलवार को एक सम्मान सह विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर रामकुमार बरमैया का तिलक वंदन कर उन्हें फूलमाला, श्रीफल और शाल भेंट कर सम्मानित किया गया। साथ ही, विद्यालय परिवार की ओर से उन्हें आकर्षक और जीवनोपयोगी उपहार प्रदान किए गए।

वक्ताओं ने अपने संबोधन में सेवानिवृत्त भृत्य रामकुमार बरमैया की कर्मठता, निष्ठा और मृदुभाषी स्वभाव की सराहना की। उन्होंने कहा कि बरमैया अपने अनुकरणीय कार्यों से सभी के लिए प्रेरणास्रोत बने रहेंगे।
इस अवसर पर रामकुमार बरमैया ने विद्यालय परिवार, छात्र-छात्राओं और उपस्थित अभिभावकों के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में प्राचार्य आई.के. मिश्रा, मंडल अध्यक्ष गोलू हिरेंद्र सिंह मरावी, अधीक्षक प्रसादी मरावी, सुरेश झारिया, जगत लाल झारिया, अर्जुन लाल झारिया, प्रमोद बरमैया, संतोष राय, अमित रजक, अनिल बर्मन सहित विद्यालय स्टाफ एवं ग्राम के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।