होमराज्यमध्यप्रदेशछत्तीसगढ़़क्राइम न्यूजइंटरनेशनल न्यूजकोर्ट न्यूजराजनीतिसंसदीयसंपादकीयअर्थ जगतहेल्थशिक्षाखेल विज्ञान

Dindori News : वीरांगना रानी अवंति बाई के बलिदान दिवस पर पहुंचे CM, राघोपुर बांध विरोध को लेकर AAP नेता अमर सिंह मार्को नजरबंद

akvlive.in

Published

डिंडौरी। वीरांगना रानी अवंती बाई लोधी के बलिदान दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने रानी अवंती बाई के बलिदान को नमन करते हुए कहा कि उनका जीवन देशभक्ति और स्वाभिमान का प्रतीक है। उन्होंने वीरांगना की शौर्य गाथा को नई पीढ़ी तक पहुंचाने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे। समारोह में वीरांगना के बलिदान को याद करते हुए उनके योगदान पर विचार व्यक्त किए गए।
AAP नेता अमर सिंह मार्को को किया गया नजरबंद
वहीं, दूसरी ओर राघोपुर में प्रस्तावित बांध को लेकर चल रहे विरोध को देखते हुए प्रशासन ने सतर्कता बरतते हुए आम आदमी पार्टी के संयुक्त सचिव अमर सिंह मार्को को सुबह से ही शाहपुर में नजरबंद कर दिया। पुलिस ने उन्हें मुख्यमंत्री के आगमन के दौरान किसी भी प्रकार के विरोध प्रदर्शन को रोकने के लिए नजरबंद किया था।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, अमर सिंह मार्को और उनके समर्थक प्रस्तावित बांध को लेकर सरकार से पुनर्विचार की मांग कर रहे हैं। उनका आरोप है कि यह बांध किसानों और आदिवासी समुदाय के हितों को नुकसान पहुंचाएगा।
सीएम के कार्यक्रम समाप्त होने के बाद देर शाम अमर सिंह मार्को को रिहा कर दिया गया। इस पूरे घटनाक्रम से स्थानीय राजनीतिक माहौल गरमाया रहा, और प्रशासनिक सख्ती को लेकर कई लोगों ने सवाल भी उठाए।