होमराज्यमध्यप्रदेशछत्तीसगढ़़क्राइम न्यूजइंटरनेशनल न्यूजकोर्ट न्यूजराजनीतिसंसदीयसंपादकीयअर्थ जगतहेल्थशिक्षाखेल विज्ञान

Dindori News: प्राचीन बड़ी माता महामाई मढिया में तोड़फोड़ और आगजनी, आदिवासी समाज में भारी आक्रोश

akvlive.in

Published

डिंडौरी न्यूज । जिले के प्राचीन बड़ी माता महामाई मढिया में अज्ञात असामाजिक तत्वों द्वारा 17 मार्च 2025 की रात्रि में भारी तोड़फोड़ और आगजनी की घटना को अंजाम दिया गया। इस हमले में मढिया में गड़े खंबे एवं झंडों को उखाड़कर जला दिया गया, वहीं अखंड ज्योति को तोड़फोड़ कर नष्ट कर दिया गया। बड़ी माता महामाई की खड्ग, त्रिशूल और बाना को तोड़कर नष्ट कर दिया गया, जिससे पूरे आदिवासी समाज की धार्मिक आस्था को गहरी ठेस पहुंची है।

इतना ही नहीं, मढिया के पंडा पुजारी की झोपड़ी को भी जला दिया गया, जिससे वहां पर वर्षों से चली आ रही पूजा-अर्चना की परंपरा को नुकसान पहुंचा है। इस घटना से डिंडौरी जिले के समस्त आदिवासी समाज में भारी रोष व्याप्त है और समाज इसे अपनी धार्मिक मान्यताओं और परंपराओं पर सीधा हमला मान रहा है।

आदिवासी समाज ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए प्रशासन से तत्काल सख्त कार्रवाई की मांग की है। समाज के नेताओं का कहना है कि यदि दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर कड़ी सजा नहीं दी गई तो जिलेभर में उग्र आंदोलन किया जाएगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।

स्थानीय प्रशासन और पुलिस से इस गंभीर मामले में त्वरित कार्रवाई की अपेक्षा की जा रही है ताकि जिले में शांति व्यवस्था बनी रहे और धार्मिक स्थलों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

Chetram Rajpoot

चेतराम राजपूत मध्यभूमि के बोल समाचार पत्र के संपादक हैं। 2013 से इस दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने madhyabhoomi.in को विश्वसनीय समाचार स्रोत बनाया है, जो मुख्यधारा की मीडिया से अलग, विकास, समानता, आर्थिक और सामाजिक न्याय जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित है। हम सच्चाई और पारदर्शिता में विश्वास रखते हैं। मीडिया की स्वतंत्रता और निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए सतत प्रयासरत हैं। बेखौफ कलम... जो लिखता है बेलिबास सच..

Chetram Rajpoot

चेतराम राजपूत मध्यभूमि के बोल समाचार पत्र के संपादक हैं। 2013 से इस दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने madhyabhoomi.in को विश्वसनीय समाचार स्रोत बनाया है, जो मुख्यधारा की मीडिया से अलग, विकास, समानता, आर्थिक और सामाजिक न्याय जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित है। हम सच्चाई और पारदर्शिता में विश्वास रखते हैं। मीडिया की स्वतंत्रता और निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए सतत प्रयासरत हैं। बेखौफ कलम... जो लिखता है बेलिबास सच..