होम राज्य मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़़ क्राइम न्यूज इंटरनेशनल न्यूज कोर्ट न्यूज राजनीति संसदीय संपादकीय अर्थ जगत हेल्थ शिक्षा खेल विज्ञान

MP News: शिवपुरी माताटीला डैम में श्रद्धालुओं से भरी नाव पलटी, 07 की मौत, 08 को सुरक्षित निकाला

akvlive.in

Published

– सीएम डॉक्टर मोहन यादव ने शोक जताया, मृतकों के परिजनों को 2- 2 लाख आर्थिक सहायता की घोषणा 

भोपाल। मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के खनियाधाना थाना क्षेत्र में मंगलवार शाम एक दर्दनाक हादसा हुआ। माताटीला बांध के पास स्थित सिद्ध बाबा मंदिर में फाग होली के लिए जा रहे 15 श्रद्धालुओं की नाव पलट गई, जिससे तीन महिलाओं और चार बच्चों समेत सात लोग लापता हो गए। आठ अन्य लोगों को स्थानीय ग्रामीणों और एनडीआरएफ की टीम ने सुरक्षित बचा लिया है।

हादसा शाम करीब 4:45 बजे हुआ, जब रजावन गांव के 15 निवासी नाव से डैम के बीच बने टापू पर स्थित सिद्ध बाबा मंदिर जा रहे थे। नाव अचानक असंतुलित होकर पलट गई, जिससे सभी यात्री पानी में गिर गए। स्थानीय ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए आठ लोगों को बचा लिया, लेकिन तीन महिलाओं और चार बच्चों का पता नहीं चल सका। बचाव दल ने रातभर सर्च अभियान चलाया और बुधवार सुबह सभी सातों के शव बरामद किए।

घटना स्थल पर मौजूद पुलिस एवं जिला प्रशासन के अधिकारी

CM मोहन यादव ने X पर लिखा हैं,,

https://x.com/DrMohanYadav51/status/1902047189423264181?t=Ff2erHya5YYWvDpnCyQA2w&s=08

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इस दुर्घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है और मृतकों के निकटतम परिजनों को मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान से ₹2-2 लाख की आर्थिक सहायता राशि प्रदान करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने परमपिता परमेश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और शोकाकुल परिजनों को इस असहनीय दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है।

प्रशासन ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं और भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचने के लिए आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन दिया है।

Chetram Rajpoot

चेतराम राजपूत मध्यभूमि के बोल समाचार पत्र के संपादक हैं। 2013 से इस दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने madhyabhoomi.in को विश्वसनीय समाचार स्रोत बनाया है, जो मुख्यधारा की मीडिया से अलग, विकास, समानता, आर्थिक और सामाजिक न्याय जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित है। हम सच्चाई और पारदर्शिता में विश्वास रखते हैं। मीडिया की स्वतंत्रता और निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए सतत प्रयासरत हैं। बेखौफ कलम... जो लिखता है बेलिबास सच..

Chetram Rajpoot

चेतराम राजपूत मध्यभूमि के बोल समाचार पत्र के संपादक हैं। 2013 से इस दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने madhyabhoomi.in को विश्वसनीय समाचार स्रोत बनाया है, जो मुख्यधारा की मीडिया से अलग, विकास, समानता, आर्थिक और सामाजिक न्याय जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित है। हम सच्चाई और पारदर्शिता में विश्वास रखते हैं। मीडिया की स्वतंत्रता और निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए सतत प्रयासरत हैं। बेखौफ कलम... जो लिखता है बेलिबास सच..