होमराज्यमध्यप्रदेशछत्तीसगढ़़क्राइम न्यूजइंटरनेशनल न्यूजकोर्ट न्यूजराजनीतिसंसदीयसंपादकीयअर्थ जगतहेल्थशिक्षाखेल विज्ञान

Dindori News : जनसुनवाई में प्राप्त 20 आवेदनों की हुई सुनवाई 

akvlive.in

Published

डिंडौरी न्यूज़।  कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या के निर्देशन में आज मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जनसुनवाई आयोजित की गई। जनसुनवाई में आवेदकों द्वारा विभिन्न समस्याओं से संबंधित 20 आवेदन प्रस्तुत किये गए, जिनका त्वरित निराकरण किया गया। जिन आवेदन पत्रों का निराकरण नहीं हो पाया, उनके लिए आवेदकों को समय सीमा दी गई। आज जनसुनवाई में डिप्टी कलेक्टर श्री रामबाबू देवांगन सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
      जनसुनवाई में ग्राम कंचनपुर माल के ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत के खेल मैदान (शासकीय भूमि) में विश्वनाथ झारिया के द्वारा अवैध कब्जा कर मकान निर्माण कराये जाने की शिकायत करते हुए शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाये जाने की मांग की। इसी प्रकार से ग्राम लखनपुर के सरपंच एवं ग्रामीणों ने ग्रेवल रोड की मांग की।
 कामायब मछुवारा सहकारी समिति बस्तरा माल के अध्यक्ष एवं सदस्यों ने मानिकपुर समिति बस्तरा जलाशय का पट्टा जारी करने की मांग की। आज जनसुनवाई में प्राप्त सभी आवेदन पत्रों का प्राथमिकता से निराकरण करने के लिए संबंधित विभाग प्रमुखों को निर्देशित किया गया।
       जनसुनवाई में आज राजस्व विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, जल संसाधन विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, जनजातीय कार्य विभाग, स्वास्थ्य विभाग, विद्युत विभाग, श्रम विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग और खाद्य आपूर्ति विभाग से संबंधित पेयजल, भूमि सीमांकन, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री जनमन आवास योजना, उपचार सहायता आदि के संबंध में आवेदन प्राप्त हुए।