होमराज्यमध्यप्रदेशछत्तीसगढ़़क्राइम न्यूजइंटरनेशनल न्यूजकोर्ट न्यूजराजनीतिसंसदीयसंपादकीयअर्थ जगतहेल्थशिक्षाखेल विज्ञान

मनरेगा श्रमिकों को मिला 37 रु की दर से मजदूरी, ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पहुँच कर जताया विरोध..!

akvlive.in

Published

– आक्रोशित ग्रामीणों ने एसडीएम और सीईओ को ज्ञापन सौंपा
– रोजगार सहायक की मनमानी, मृतक व्यक्ति को बनाया मजदूर,भूत से कराया मजदूरी..?
डिंडौरी न्यूज़। डिंडौरी जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत चौरा माल में अजीबो गरीब मामला सामने आया हैं, एक तरफ केंद्र सरकार और श्रम विभाग द्वारा मजदूरों की वित्त वर्ष 2024-25 मनरेगा मजदूरी दर ₹243 प्रति दिन निर्धारित की गई हैं, लेकिन ग्राम पंचायत चौरा माल के जिम्मेदारों की लापरवाही चलते लगभग 181 मजदूरों को छः दिवस की मजदूरी भुगतान 37.68 पैसे की दर से किया गया हैं।
कम दर से मजदूरी भुगतान होने पर आक्रोशित ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट और जनपद पंचायत पहुँच कर अधिकारियों को ज्ञापन सौंप कर कार्रवाई की मांग की हैं।
मजदूरों ने कलेक्ट्रेट में एसडीएम को कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंप कर कार्रवाई की मांग की हैं, इसके बाद जनपद पंचायत सीईओ से शिकायत करते हुए रोजगार सहायक और उपयंत्री के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की हैं। आरोप हैं की पाईप पुलिया कार्य में जारी मस्टर नंबर 13703 में 46.83 के दर से भुगतान किया गया हैं, गली प्लग निर्माण कार्य में मृतक व्यक्ति के नाम पर रोजगार सहायक द्वारा फर्जी मस्टर रोल फीड कर गड़बड़ी की गई है, गली प्लग में 181 मजदूरों को 6 दिवस की 37 रु की दर से भुगतान किया गया हैं, ग्रामीणों का आरोप है की रोजगार सहायक द्वारा मनमानी पूर्वक डिमांड भेज कर मस्टर जारी किया है, जबकि मेटो से डिमांड नहीं लिया गया हैं। पीड़ित मजदूरों ने गड़बड़ी करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की हैं।

Chetram Rajpoot

चेतराम राजपूत मध्यभूमि के बोल समाचार पत्र के संपादक हैं। 2013 से इस दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने madhyabhoomi.in को विश्वसनीय समाचार स्रोत बनाया है, जो मुख्यधारा की मीडिया से अलग, विकास, समानता, आर्थिक और सामाजिक न्याय जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित है। हम सच्चाई और पारदर्शिता में विश्वास रखते हैं। मीडिया की स्वतंत्रता और निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए सतत प्रयासरत हैं। बेखौफ कलम... जो लिखता है बेलिबास सच..

Chetram Rajpoot

चेतराम राजपूत मध्यभूमि के बोल समाचार पत्र के संपादक हैं। 2013 से इस दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने madhyabhoomi.in को विश्वसनीय समाचार स्रोत बनाया है, जो मुख्यधारा की मीडिया से अलग, विकास, समानता, आर्थिक और सामाजिक न्याय जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित है। हम सच्चाई और पारदर्शिता में विश्वास रखते हैं। मीडिया की स्वतंत्रता और निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए सतत प्रयासरत हैं। बेखौफ कलम... जो लिखता है बेलिबास सच..