Home / प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने जिला जेल का किया निरीक्षण

प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने जिला जेल का किया निरीक्षण

डिंडौरी | राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं म.प्र.राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष, ...

Photo of author

Chetram Rajpoot

Post date

Chetram Rajpoot

Published on:

डिंडौरी | राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं म.प्र.राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण डिण्डौरी सुश्री नीना आशापुरे के द्वारा जिला जेल डिण्डौरी का निरीक्षण किया गया।  निरीक्षण के दौरान प्रधान जिला न्यायाधीश ने जिला जेल डिण्डौरी में निरुद्ध बंदीगणों के रहन-सहन, पेयजल, खान-पान, साफ सफाई, स्वास्थ्य सुविधा, विधिक सहायता आदि विषयों के बारे में जानकारी प्राप्त कर बंदियों को मिल रही सुविधाओं का जायजा लिया, साथ ही उन्होंने जेल में स्थापित पाठशाला, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष, डिस्पेंसरी, मुलाकात कक्ष,भंडार कक्ष आदि का भी निरीक्षण किया, इस अवसर पर प्रधान जिला न्यायाधीश द्वारा बंदियों के लिए शुरू होने वाली टेलीमेडिसिन की प्रगति की जानकारी ली तथा इच्छुक बंदियों को व्यावसायिक प्रशिक्षण प्रदान कराए जाने के संबंध में आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए।  निरीक्षण के दौरान जिला न्यायाधीश/सचिव श्री उत्तम कुमार डार्वी, जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री दिलावर सिंह, जेल अधीक्षक श्री लव सिंह काटिया, जेल स्टाफ एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण का स्टॉफ उपस्थित रहा।

RNVLive

Related Articles