होमराज्यमध्यप्रदेशछत्तीसगढ़़क्राइम न्यूजइंटरनेशनल न्यूजकोर्ट न्यूजराजनीतिसंसदीयसंपादकीयअर्थ जगतहेल्थशिक्षाखेल विज्ञान

मातृत्व को समर्पित फोटोग्राफी प्रतियोगिता में पंकज साहू को मिला प्रथम स्थान

akvlive.in

Published

डिंडौरी। अंतर्राष्ट्रीय मदर्स डे के अवसर पर  कलेक्टर विकास मिश्रा के निर्देशन में जनसंपर्क विभाग द्वारा मातृत्व थीम पर आयोजित ओपन फोटोग्राफी प्रतियोगिता प्रतिबिंब के प्रथम संस्करण आयोजित की गई थी, जिसका मदर्स डे के उपलक्ष्य में रंगारंग कार्यक्रम के साथ समापन कार्यक्रम संपन्न हुई।
प्रतियोगिता में शहपुरा नगर के होनहार पत्रकार एवं कुशल फोटोग्राफर पंकज कुमार साहू, शेरू भाई की छाया चित्र को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है।  चयनित होने पर जनसंपर्क अधिकारी ने प्रशस्ति पत्र एवं नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया।  कलेक्टर डिंडोरी एवं  जिला जनसंपर्क अधिकारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डिंडोरी सहित पत्रकार संघ ने बधाई प्रेषित की है।

Chetram Rajpoot

वर्ष 2010 से जमीनी स्तर पर खोजी पत्रकारिता कर रहे हैं, भेदभाव से परे न्याय, समानता, भाईचारा के बुनियादी उसूलों के साथ समाज के अंतिम व्यक्ति की आवाज शासन - प्रशासन तक पहुंचाने प्रतिबद्ध हैं।

Chetram Rajpoot

वर्ष 2010 से जमीनी स्तर पर खोजी पत्रकारिता कर रहे हैं, भेदभाव से परे न्याय, समानता, भाईचारा के बुनियादी उसूलों के साथ समाज के अंतिम व्यक्ति की आवाज शासन - प्रशासन तक पहुंचाने प्रतिबद्ध हैं।