होमराज्यमध्यप्रदेशछत्तीसगढ़़क्राइम न्यूजइंटरनेशनल न्यूजकोर्ट न्यूजराजनीतिसंसदीयसंपादकीयअर्थ जगतहेल्थशिक्षाखेल विज्ञान

Dindori Corruption News : ऑनलाइन कमीशन लेने वाले कार्यपालन यंत्री एसएस ठाकुर की बढ़ी मुश्किलें, प्रभारी मंत्री ने दिए कठोर कार्रवाई के निर्देश…?

akvlive.in

Published

डिंडौरी न्यूज़। लोक निर्माण विभाग डिंडौरी में लंबे समय से पदस्थ कार्यपालन यंत्री एसएस ठाकुर की मुश्किलें बढ़ गईं हैं, ठेकेदार सुरेन्द्र प्रसाद ओझा ने विगत दिनों कोतवाली में ईई ठाकुर के विरुद्ध अभद्रता करने सहित लाखों रूपये कमीशन मांगने तथा विभाग में पदस्थ ऑडिटर जगदीश ताम्रकार के पेटीएम एकाउन्ट में ऑनलाइन कमीशन लेने का आरोप लगाया था।
एक तरफ मध्यप्रदेश सरकार करप्शन को लेकर जीरो टॉरलेंस की नीति अपनाने की दावे करती हैं वही दूसरी और भ्रष्ट अधिकारी ऑनलाइन घूस लेने में आगे बढ रहें हैं।
जिले के प्रभारी मंत्री प्रतिमा बागरी ने मामले को संज्ञान में लेते हुए कमीशनखोर अधिकारी के विरुद्ध जाँच कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश देने की बात कही हैं, अब देखना होगा की रसूखदार कमीशनखोर, लोक निर्माण विभाग को खोखला करने वाले अधिकारी के विरुद्ध क्या कर्रवाई की जाएगी या जाँच के नाम पर फिर एक बार करप्शन के मामले को रफादफ़ा किया जायेगा…?

संबंधित ख़बरें