Dindori News : फर्जी तरीके से नियुक्त पंचायत सचिव मनोज यादव के घर लोकायुक्त पुलिस का छापा: आय से अधिक संपत्ति की कर रहे जाँच
- सुबह तड़के 5 बजे 10 सदस्यी लोकायुक्त पुलिस टीम का छापा
डिंडौरी न्यूज़। समनापुर जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत जाड़ासुरंग में पदस्थ सचिव मनोज यादव के आवास में आज 16 अक्टूबर की सुबह 5 बजे लोकायुक्त पुलिस की छापा पड़ने से क्षेत्र में हड़कंप मच गई, लोगों को छापा की जानकारी लगते ही लोग कोतुहल बस घर के बाहर जमा हो गए ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मनोज यादव के नियुक्ति को लेकर भी संदेह है, चूंकि मनोज यादव ग्राम पंचायत बम्हनी का मूल निवासी हैं, जबकि इनकी नियुक्ति नियमो को दरकिनार कर ग्राम पंचायत फिटारी में की गई थी, दस्तावेजों के अवलोकन करने पर साफ नजर आता है कि ग्राम पंचायत के प्रस्ताव में एक ही व्यक्ति, वह भी दूसरे गांव का निवासी है को प्रस्तावित पारित कर धोखाधड़ी कर सचिव के पद पर नियुक्त किया गया था, जिसको लेकर अनेको बार शिकायतें भी हुई लेकिन पैसों के आगे प्रशासन के नियम निर्देश और जांच अधिकारी सब पस्त हो गए…?
फिलहाल ग्राम बम्हनी स्थित आवास में लोकायुक्त पुलिस द्वारा छानबीन की जा रही हैं, लोकायुक्त डीएसपी दिलीप झरबड़े के नेतृत्व में दस सदस्यी टीम कार्यवाही में शामिल हैं,यदि लोकायुक्त पुलिस नियुक्ति की जाँच करें तो बड़ा खुलासा हो सकता है।