LIVE TVअपराधडिंडौरीमध्य प्रदेशराज्यराष्ट्रीय

शहपुरा क्षेत्र में मानसिक विक्षिप्त से दुष्कर्म, महिला काॅग्रेस ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

- गर्भवती मानसिक विक्षिप्त महिला के साथ दरिंदगी

 

डिंडौरी। जिले के शहपुरा थाना क्षेत्र के एक गाँव में मानसिक रूप से विक्षिप्त युवती के साथ बलात्कार हुआ है ,इस मामले को लेकर जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष संतोषी रामजी साहू ने कलेक्टर के नाम एसडीएम डिंडोरी राम बाबू देवांगन को ज्ञापन सोपा है। महिला कांग्रेस अध्यक्ष संतोषी साहू ने बताया कि दस पंद्रह दिन पहले जानकारी लगी थी कि शहपुरा थाना क्षेत्र में विक्षिप्त महिला के साथ दुष्कर्म किया गया। हालाकि पुलिस ने एफ आई आर दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया है।जबकि विक्षिप्त युवती पहले से ही गर्भवती थी उसे गर्भवती किसने बनाया । जब गर्भवती थी तो प्रशासनिक अमला कर क्या रहा था जबकि शासन द्वारा बहुत सारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है।अब उसकी देखरेख ,उससे जन्म लेने वाले बच्चे की देखरेख स्वास्थ्य विभाग के विशेषज्ञों की निगरानी में व्यवस्था की जाए। क्योंकि उसके माता पिता की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है और वो मानसिक बिमार है और इसकी जांच विशेषज्ञों के द्वारा करवाई जाये और जो दोषी हो चाहे वो प्राशासनिक अमला हो या अन्य कोई उन पर संवैधानिक कार्यवाही की जाये ।

360_F_53554142_g8Mf4vyCSSgzNyEt01wenCc2hgQUx2YT

ज्ञापन के माध्यम से उल्लेख है की युवती जिसकी उम्र लगभग 25 वर्ष है, प्राप्त जानकारी से पता चला है कि पीड़िता के माता पिता की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है और वो भी मानसिक रूप से ठीक नहीं है घटना लगभग 10 से 15 दिन की पहले की है जिसकी शहपुरा थाना में मामला कायम हो चुकी है और आरोपी पकड़े जा चुके हैं गंभीर विषय यह है कि वह विक्षिप्त युवती 7-8 माह की गर्भवती है और मैदानी अमला को यह जानकारी पहले क्यों नहीं लगी? जबकि शासन के द्वारा गर्भवती महिलाओं के लिये तरह तरह के योजनायें चलाये जा रहे हैं सबसे बड़ा सवाल यह है कि उस विक्षिप्त युवती का रख रखाव कौन करेगा? जच्चा बच्चा का क्या होगा? प्राशासनिक कर क्या रहा था? आने वाले नवजात बच्चा का क्या होगा? अखिर बच्चा है किस का किसने पहले बलात्कार किया? उस विक्षिप्त युवती का रखरखाव स्वास्थ्य अमला के विशेषज्ञों के द्वारा रखा जाये एवं इसकी जांच विशेषज्ञों के द्वारा करवाई जाये और जो दोषी हो चाहे वो प्राशासनिक अमला हो या अन्य कोई उन पर संवैधानिक कार्यवाही करने की मांग महिला कांग्रेस करती है, इस अवसर पर महिला कांग्रेस की पदाधिकारी मौजूद रहीं।

 

 

 

360_F_53554142_g8Mf4vyCSSgzNyEt01wenCc2hgQUx2YT

Chetram Rajpoot

वर्ष 2010 से जमीनी स्तर पर खोजी पत्रकारिता कर रहे हैं, भेदभाव से परे न्याय, समानता, भाईचारा के बुनियादी उसूलों के साथ समाज के अंतिम व्यक्ति की आवाज शासन - प्रशासन तक पहुंचाने प्रतिबद्ध हैं।

Related Articles

Back to top button