जबलपुरडिंडौरीधर्मब्रेकिंग न्यूज़भोपाल
नम आंखों से भक्तों ने मां आदि शक्ति को दी विदाई
- विसर्जन में उमड़ा जन सैलाब
![](https://madhyabhoomi.in/wp-content/uploads/2024/10/9-780x470.jpg)
डिंडौरी । विजयादशमी के मौके पर भक्तों ने नम आंखों के साथ मां आदि शक्ति को विदा किया। शारदीय नवरात्र के नौ दिनों के अनुष्ठान के बाद शनिवार को जब माता के विदाई की बेला आई, तो मां से दूर होने का गम कमोबेश हर भक्तों के अश्रुपूरित आंखें स्पष्ट बता रही थी। इस दौरान श्रद्धालुओं ने काफी मायूसी के साथ माता को विदा किया।
वहीं विजयादशमी उत्सव को लेकर शहपुरा मानिकपुर में मां की अंतिम विदाई के दौरान उमड़ पड़ा। अश्रुपूरित भक्तों की आंखे अंतिम विदाई के दौरान माता से सुख-समृद्धि और निरोग रहने की कामना की गई है। स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा को नम आंखों से विदाई दी गई प्रतिमा विसर्जन के दौरान काफी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।