डिंडौरीदेशधर्मब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेशराज्य
शहपुरा पुलिस थाना में विधि-विधान के साथ किया गया शस्त्र पूजन
![](https://madhyabhoomi.in/wp-content/uploads/2024/10/8-780x470.jpg)
डिंडौरी । विजयादशमी पर्व के पर प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी शहपुरा पुलिस थाना में विधि-विधान के साथ शस्त्र पूजन किया गया। शहपुरा थाना प्रभारी शिवलाल मरकाम, एसडीओपी मुकेश अबिंद्रा, ने मां काली के सामने कुम्हड़े की प्रतीकात्मक बलि दी। मंत्रोउच्चार के साथ हवन के साथ विधिवत शस्त्र पूजन का समापन किया गया। समस्त शासकीय वाहनों का अधिकारी कर्मचारी द्वारा पुष्प वर्षा कर पूजन किया गया। शस्त्र पूजन में पुलिस अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।