LIVE TVजबलपुरडिंडौरीब्रेकिंग न्यूज़मंडेलामध्य प्रदेशराज्य

Dindori News : निर्माण कार्य की तस्वीरें बयां कर रही करप्शन की कहानी : कागजों में पूर्ण गुणवत्ता दर्ज कर शासन को लगाया पलीता…..

- सहायक यंत्री और उपयंत्री भ्रष्टाचार की जांच करने में कर रहे परहेज या छूट रहा पसीना, अधिकारियों के द्वारा जारी जांच पत्र को दिखा रहे ठेंगा...- उपयंत्री विजय मर्सकोले ने कहा:- गुणवत्ताहीन कराया गया पुलिया निर्माण.... - जनपद पंचायत समनापुर अंर्तगत ग्राम पंचायत कंचनपुर मामला...

डिंडौरी। जनपद पंचायत समनापुर क्षेत्र के आने वाले ग्राम पंचायतों में इन दिनों सरपंच, सचिव , सहायक यंत्री और उपयंत्री अपने काले कारनामों के लिए खबरों में सुर्खियां बटोर रहे है। गौरतलब यह है कि जनपद पंचायत समनापुर के ग्राम पंचायत कंचनपुर में पुलिया निर्माण में बरती गई हैं,अनियमित्ता को लेकर समाचार पत्रों में खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था, जिस पर मामले को लेकर जिला पंचायत सीईओ अनिल कुमार राठौर के निर्देश पर जनपद पंचायत सीईओ के द्वारा विगत दिनांक 26/09/24 को सहायक यंत्री कशिश नायक और उपयंत्री विजय मर्सकोले को सयुंक्त रूप से जांच कर 03 दिनों के अंदर जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए थे।
– सहायक यंत्री और उपयंत्री जांच पत्र को दिखा रहे ठेंगा….
बता दें कि ग्राम पंचायत कंचनपुर में पुलिया निर्माण में बरती गई अनियमित्ता की जांच कराने को लेकर जनपद सीईओ के द्वारा जांच टीम गठित किए हुए 20 दिन बीत चुका है,जबकि जांच टीम को मामले की जांच कर 03 दिनों के अंदर जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए थे, इसके बावजूद जिम्मेदार सहायक यंत्री कशिश नायक और उपयंत्री विजय मर्सकोले कुंभकारण की नींद सो रहे है। इनके द्वारा पुलिया निर्माण में हुई अनियमित्ता की आज दिनांक तक जांच नहीं किया गया है। अखिर कब तक उच्चधिकारियों के द्वारा भ्रष्टाचार के मामले में कारण बताओं नोटिस और जांच टीम कर मामले की जांच करने का खेल चलता रहेगा….? सरपंच,सचिव को न तो कार्रवाई का डर है न ही उच्चधिकारियों को निर्माण कार्यों में हो रह भ्रष्टाचार की जांच करने की चिंता है।
ये रहा पूरा मामला….
ममला जनपद पंचायत समनापुर के ग्राम पंचायत कंचनपुर का है। जहां ग्राम पंचायत के सरपंच जानकी बाई और सचिव दान सिंह यादव के द्वारा वित्तीय वर्ष 2024/2025 में मनरेगा योजना के तहत लगभग 07 लाख रू.की लागत से पुलिया निर्माण स्कूल के पीछे तालाब के पास कराया गया है। बता दें कि निर्माण के चंद महीनों में ही पुलिया खोखली हो गई है,जिसे वीडियो/फोटो में साफ देखा जा सकता है कि पानी पाईप से बहने के बजाय पाईप के नीचे से बह रही है, जिसकी वजह से आने वाले कुछ दिनों में ही पुलिया पूरी तरह क्षतिग्रस्त को होकर धराशाई होने की संभावना है और इस तरह शासन की लाखों रुपए पानी में बह जाएगी।
शासन के द्वारा ग्राम पंचायतों में कराये जा रहे निर्माण कार्य शुरू करने से पहले सूचना पटल लगाने के निर्देश दिये गये है,लेकिन यहां पर जिम्मेदार शासन के नियम कायदों को ठेंगा दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे है। बता दें कि ग्राम पंचायत कंचनपुर के सरपंचक – सचिव के द्वारा लाखों रुपए की लागत से पुलिया निर्माण कराया गया है,लेकिन निर्माण के चार माह बीत जाने के बाद भी सूचना पटल नहीं लगाया गया है। जिससे ग्रामीणों साहित अन्य लोगों को लागत, मद और कई क जानकारी नहीं मिल रही है।
इनका कहना है,,,
जांच टीम के द्वारा जांच प्रतिवेदन अभी तक प्रस्तुत नहीं किया गया है।
सीपी साकेत, सीईओ समनापुर
कुछ दिनों पहले जनपद सीईओ के साथ पुलिया देखने गए थे तो देखा कि नवनिर्मित पुलिया के पाईप के नीचे से पानी बह रही थी और एप्रोन दोनों तरफ नहीं बनाया गया है, उन्होने कहा कि पुलिया का पूरा तरह घटिया निर्माण कराया गया है। सहायक यंत्री के साथ जांच करने नहीं गए है।
उपयंत्री, विजय मर्सकोले, जनपद पंचायत समनापुर
360_F_53554142_g8Mf4vyCSSgzNyEt01wenCc2hgQUx2YT

Chetram Rajpoot

वर्ष 2010 से जमीनी स्तर पर खोजी पत्रकारिता कर रहे हैं, भेदभाव से परे न्याय, समानता, भाईचारा के बुनियादी उसूलों के साथ समाज के अंतिम व्यक्ति की आवाज शासन - प्रशासन तक पहुंचाने प्रतिबद्ध हैं।

Related Articles

Back to top button