डिंडौरीब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेशराजनीतिराज्य

प्रताड़ना से त्रस्त रोजगार सहायक ने लगाई फाँसी,CEO के विरूध्द FIR दर्ज कराने MP के रोजगार सहायक दो दिवसीय अवकाश पर…

- मध्यप्रदेश रोजगार सहायक संघ ने पूरे प्रदेश सौंपा ज्ञापन  

डिंडौरी न्यूज़।  मध्यप्रदेश के खंडवा जिले में जनपद सीईओ के प्रताड़ना से त्रस्त ग्राम रोजगार सहायक ने फांसी लगाकर जीवन लीला समाप्त कर लिया,फांसी लगाने के पूर्व रोजगार सहायक गजेन्द्र राठौर ने वीडियो जारी कर सीईओ को आत्महत्या के लिए जिम्मेदार ठहराया था। खंडवा जिले के पुनासा जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत गुलगांव में पदस्थ रोजगार सहायक द्वारा सीईओ के प्रताड़ना से मानसिक दबाव में आकर आत्महत्या का मामला सामने आने के बाद पूरे प्रदेश के रोजगार सहायक नाराज हैं, सीईओ के विरूद्ध FIR दर्ज कराने जगह जगह ज्ञापन सौंप कर सरकार से मांग की गई है कि जल्द जनपद सीईओ के विरूध्द मामला दर्ज कराया जाए अन्यथा की स्थिति में मध्यप्रदेश के समस्त रोजगार सहायक अनिश्चितत कालीन हड़ताल करने पर मजबूर होंगें।
समनापुर में रोजगार सहायक संघ ने बीपीओ अतर सिंह कुशराम को ज्ञापन सौंपा है, इस दौरान सरवन गौतम,नंदकुमार, भीखम सिंह, गयादीन यादव समेत अन्य रोजगार सहायक मौजूद रहे।
360_F_53554142_g8Mf4vyCSSgzNyEt01wenCc2hgQUx2YT

Chetram Rajpoot

वर्ष 2010 से जमीनी स्तर पर खोजी पत्रकारिता कर रहे हैं, भेदभाव से परे न्याय, समानता, भाईचारा के बुनियादी उसूलों के साथ समाज के अंतिम व्यक्ति की आवाज शासन - प्रशासन तक पहुंचाने प्रतिबद्ध हैं।

Related Articles

Back to top button