होम राज्य मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़़ क्राइम न्यूज इंटरनेशनल न्यूज कोर्ट न्यूज राजनीति संसदीय संपादकीय अर्थ जगत हेल्थ शिक्षा खेल विज्ञान

Dindori News : सीईओ जिला पंचायत अनिल कुमार राठौर ने विभागीय कार्यों की समीक्षा बैठक ली

akvlive.in

Published

 

Dindori News,डिंडौरी न्यूज़, 10 अक्टूबर 2024।   कलेक्टर हर्ष सिंह के निर्देशन में सीईओ जिला पंचायत अनिल कुमार राठौर ने आज गुरूवार को कन्या शिक्षा परिसर रैयपुरा के मीटिंग हाल में जिले के मध्यान भोजन कार्यक्रम, छात्रावास में समुचित व्यवस्था, स्वास्थ्य परीक्षण, पेयजल व्यवस्था, सांझा चूल्हा कार्यक्रम और शासकीय विद्यालय में दर्ज छात्र अनुरूप शिक्षकों की पदस्थापना की समीक्षा बैठक ली। उक्त बैठक में जिला समन्वयक सर्व शिक्षा अभियान रावेन्द्र मिश्रा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रमेश मरावी, जिला शिक्षा अधिकारी श्री रति सिंह सिंद्राम, कार्यपालन यंत्री पीएचई अफजल, जिला प्रबंधक एनआरएलएम जेठू पट्टा, कार्यपालन यंत्री पीआईयू आर.के. भलावी सहित समस्त बीआरसी, बीईओ, बीएसी उपस्थित रहे।
     सीईओ जिला पंचायत अनिल कुमार राठौर ने मध्यान भोजन के संचालन में सुधार करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने पीएचई विभाग को 10 दिवस के भीतर स्कूलों एवं छात्रावासों में पेयजल व्यवस्था दुरूस्त कराने के निर्देश दिए हैं। छात्रावासों की स्थिति की समीक्षा की गई, जिसमें बताया गया कि कुछ छात्रावासां की मरम्मत कराई जा चुकी है। शेष छात्रावासों की मरम्मत कार्य जारी है। सीईओ जिला पंचायत ने जिले की शासकीय विद्यालयों में दर्ज छात्रों के अनुरूप शिक्षकों की पदस्थापना की समीक्षा की। उन्होंने 10 दिवस के भीतर डीपीसी को शिक्षकों की संलग्नता खत्म कर नियमित रूप से पदस्थापना करने के निर्देश दिए।
शिक्षक विहीन शालाओं में शिक्षको की व्यवस्था कराई जाए। छात्रावासो में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हो। मीनू के आधार पर भोजन मिले इसकी कार्ययोजना तैयार कर व्यवस्था को सुदृढ़ बनायें। इसी प्रकार से पीआईयू को निर्माणाधीन शिक्षण संस्थानों के भवनों को समय-सीमा में पूर्ण करने को कहा गया है। स्वास्थ्य विभाग प्रति सप्ताह विद्यार्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण कराएं। जनजातीय कार्य विभाग यह सुनिश्चित करे कि छात्रावास का नियमित संचालन के साथ-साथ पुस्तकालय एवं खेल-कूद सामग्री उपलब्ध करायें व खेल गतिविधियां नियमित रूप से संचालित करें।

Chetram Rajpoot

वर्ष 2010 से जमीनी स्तर पर खोजी पत्रकारिता कर रहे हैं, भेदभाव से परे न्याय, समानता, भाईचारा के बुनियादी उसूलों के साथ समाज के अंतिम व्यक्ति की आवाज शासन - प्रशासन तक पहुंचाने प्रतिबद्ध हैं।

Chetram Rajpoot

वर्ष 2010 से जमीनी स्तर पर खोजी पत्रकारिता कर रहे हैं, भेदभाव से परे न्याय, समानता, भाईचारा के बुनियादी उसूलों के साथ समाज के अंतिम व्यक्ति की आवाज शासन - प्रशासन तक पहुंचाने प्रतिबद्ध हैं।