Dindori News, डिंडौरी न्यूज़। जिले में प्रस्तावित राघवुपर बहुउददेशीय परियोजना के संबंध में 07/10/2024 कैंप आयोजित का कार्यक्रम प्रस्तावित था ,समय सीमा की बैठक के कारण से उक्त जागरूकता कैंप को निरस्त किया गया।जारी सूचना पत्र के अनुसार 10/10/2024 से 22/10/2024 के जागरूकता कैंप कार्यक्रम को यथावत पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार सम्पन्न किया जाएगा। कार्यपालन यंत्री नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण मण्डला एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायतों से सम्पर्क कर कैंप का स्थान नियत करेगें। उक्त जागरूकता कार्यक्रम निर्धारित समय 10 से 1 बजे नियत किया गया है।
डिण्डौरी जिले के शहपुरा तहसील के तहत ग्राम मरवारी में राघवपुर बहुउददेशीय सिंचाई परियोजना में कुल 45 ग्राम प्रभावित हो रहे है। स्वीकृत सिंचाई परियोजना से डिण्डौरी जिले की 17587 हेक्टयर कृषि भूमि सिंचित होगी। वर्तमान मे जिले 15 प्रतिशत सिंचित रकबा है। परियोजना से डिण्डौरी जिले में 10 प्रतिशत पेयजल की आपूर्ति की जायेगी। परियोजना में मछली पालन एवं रोजगार के अवसर में वृद्धि होगी। परियोजना से पर्यटन की संभावना बढ़ेगी। परियोजना से 25 मेगावाट विद्युत का उत्पादन किया जावेगा।
उक्त परियोजना के सम्बन्ध में जागरूकता कैंप का आयोजन 10/10/2024 को मुडियाकला में,16/10/2024 को खामीमाल में, 22/10/2024 को कलगीटोला माल में आयोजित किये जाने है। जागरूकता कार्यक्रम में आवश्यकतानुसार परिवर्तन होने की स्थिति में सूचना प्रेषित की जाएगी।