होमराज्यमध्यप्रदेशछत्तीसगढ़़क्राइम न्यूजइंटरनेशनल न्यूजकोर्ट न्यूजराजनीतिसंसदीयसंपादकीयअर्थ जगतहेल्थशिक्षाखेल विज्ञान

ग्राम बरखोह में जल उत्सव अंतर्गत 24×7 जल प्रदाय योजना (ट्रायल) का हुआ शुभारंभ

akvlive.in

Published

Dindori  News, डिंडौरी।  2 अक्टूबर को जल जीवन मिशन के अंतर्गत जिले के ग्राम पंचायत विक्रमपुर में हर घर जल, ग्राम बरखोह को ग्राम पंचायत के ठहराव प्रस्ताव पारित कर हर घर जल ग्राम घोषित किया गया है। यहां वर्ष 2021 में जल जीवन मिशन अंतर्गत नल जल योजना का क्रियान्वयन किया गया था, जिसके माध्यम से 97 परिवारों को नियमित रूप से शुद्ध पेयजल प्रदाय किया जा रहा है। ग्राम वासियों ने जागरूकता दिखाते हुए नलजल योजनाओं का रखरखाव अच्छे से किया है तथा घरेलू नल कनेक्शन को सुरक्षित रखा है। पंचायत द्वारा जलकर का नियमित भुगतान किया जाता है।
यहां ग्रेविटी से संपवैल के माध्यम से ग्राम के सभी घरों में पर्याप्त दबाव से समुचित मात्रा में शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो रहा है। शासन के हर घर 24×7 नल जलप्रदाय योजना के उद्देश्य को पूर्ण करने हेतु जिले के कलेक्टर श्री हर्ष सिंह के मार्गदर्शन एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत  श्री अनिल कुमार राठौर के नेतृत्व में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री अफजल अमानुल्लाह के द्वारा सुजल शक्ति अभियान (जल हमारा _जीवन धारा ) के दौरान ट्रायल हेतु ग्राम बरखोह को चुना गया। जहां 2 अक्टूबर 2024 को जल उत्सव मनाकर जल कलश यात्रा से सांसद श्री फग्गन सिंह कुलस्ते सहित जनप्रतिनिधियों के मुख्यातिथ्य में नल चालू कर 24×7 नल जल योजना का शुभारंभ किया गया।
तत्पश्चात जन समुदाय को संबोधित किया गया। उक्त कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री रुदेश परस्ते, जिला अध्यक्ष भाजपा श्री अवध राज बिलैया, जनपद सदस्य श्री राकेश परस्ते, सरपंच श्री रामनारायण धुर्वे, श्री सुधीर दत्त तिवारी, श्री बृजेन्द्र दीक्षित, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, तहसीलदार, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग से श्रीमती योगिता रानी मार्को सहायक यंत्री डिंडोरी, श्री प्रमोद उपाध्याय सहायक यंत्री समनापुर, श्री बिल्लू कोल उपयंत्री, श्रीमती सुप्रिया बागेश्वर उपयंत्री, सुश्री विभा वैद्य उपयंत्री, श्री राम कृपाल धुर्वे उपयंत्री, श्री इंद्रपाल प्रजापति ब्लॉक समन्वयक, श्री रामनारायण गौतम ब्लॉक समन्वयक, समस्त क्रियान्वयन सहायक संस्थाओ के मैदानी कार्यकर्ता, श्री तीरथ प्रसाद गोसाई सचिव, श्री मनोज गोस्वामी रोजगार सहायक सहित पंच और ग्रामवासी मौजूद रहे।

Chetram Rajpoot

वर्ष 2010 से जमीनी स्तर पर खोजी पत्रकारिता कर रहे हैं, भेदभाव से परे न्याय, समानता, भाईचारा के बुनियादी उसूलों के साथ समाज के अंतिम व्यक्ति की आवाज शासन - प्रशासन तक पहुंचाने प्रतिबद्ध हैं।

Chetram Rajpoot

वर्ष 2010 से जमीनी स्तर पर खोजी पत्रकारिता कर रहे हैं, भेदभाव से परे न्याय, समानता, भाईचारा के बुनियादी उसूलों के साथ समाज के अंतिम व्यक्ति की आवाज शासन - प्रशासन तक पहुंचाने प्रतिबद्ध हैं।