होम राज्य मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़़ क्राइम न्यूज इंटरनेशनल न्यूज कोर्ट न्यूज राजनीति संसदीय संपादकीय अर्थ जगत हेल्थ शिक्षा खेल विज्ञान

आजीविका मिशन द्वारा उपलब्ध करवाये जा रहे स्वरोजगार के अवसर

akvlive.in

Published

अखलाक कुरैशी, डिंडौरी न्यूज़। आजीविका मिशन टीम करंजिया द्वारा ग्रामीण स्तर पर बेरोजगार युवतियों को रोजगार से जोड़ने के लिए लगातार प्रयास के क्रम में मंगलवार को जनपद क्षेत्र के  गरीब परिवारों की 15 बेरोजगार शिक्षित युवतियों को डीडीयूजीकेवाय सिलाई सेंटर जबलपुर के लिए रवाना किया गया।विकासखंड प्रबंधक  शिवमंगल सिंह द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि विगत माहों में लगभग  55 युवतियों को सिलाई सेंटर भेजकर प्रशिक्षित कराया हैं जो कि सिलाई, कम्प्यूटर, जनरल नॉलेज, व्यवहारिक प्रशिक्षण ले रहीं है। साथ ही यह प्रशिक्षण ग्रामीण विकास मंत्रालय एवं मध्य प्रदेश सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एलएनजे स्किल एंड रोजगार का निःशुल्क कौशल विकास प्रशिक्षण केन्द्र जबलपुर में प्रशिक्षण उपरांत स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण पश्चात  संस्थान द्वारा कैम्पस चयन के माध्यम से विभिन्न नामचीन कंपनी में स्थायी रोजगार दस हजार रूपये प्रतिमाह से लेकर पन्द्रह हजार प्रतिमाह रूपये के अवसर उपलब्ध कराये जाएंगे।

Chetram Rajpoot

वर्ष 2010 से जमीनी स्तर पर खोजी पत्रकारिता कर रहे हैं, भेदभाव से परे न्याय, समानता, भाईचारा के बुनियादी उसूलों के साथ समाज के अंतिम व्यक्ति की आवाज शासन - प्रशासन तक पहुंचाने प्रतिबद्ध हैं।

Chetram Rajpoot

वर्ष 2010 से जमीनी स्तर पर खोजी पत्रकारिता कर रहे हैं, भेदभाव से परे न्याय, समानता, भाईचारा के बुनियादी उसूलों के साथ समाज के अंतिम व्यक्ति की आवाज शासन - प्रशासन तक पहुंचाने प्रतिबद्ध हैं।