डिंडौरीब्रेकिंग न्यूज़मंडेलामध्य प्रदेश
फूहड़ और अभद्र गाने बजाने पर संबंधित डीजे संचालकों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी : कलेक्टर
- जिला शांति समिति की बैठक संपन्न
डिंडौरी न्यूज़, 30 सितंबर 2024। कलेक्टर श्री हर्ष सिंह की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला शांति समिति की बैठक संपन्न हुई। उक्त बैठक में नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती सुनीता सारस, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री अवधराज बिलैया, नगर परिषद उपाध्यक्ष श्रीमती सारिका नायक, श्री नरेन्द्र राजपूत, अपर कलेक्टर श्री सरोधन सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री जगन्नाथ मरकाम, संयुक्त कलेक्टर श्री सुनील शुक्ला, एसडीएम डिंडौरी श्री रामबाबू देवांगन सहित सभी जिला शांति समिति के सदस्य और अधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर श्री हर्ष सिंह ने कहा कि आगामी नवरात्रि, दशहरा और दीपावली का पर्व शांति, सौहार्द और उल्लासपूर्ण मनाये जायेंगे। उन्होंने त्यौहारों के संबंध में यातायात प्रबंधन, विद्युत आपूर्ति, पेयजल आपूर्ति और सुरक्षा व्यवस्था सहित अन्य आवश्यक मुद्दों पर चर्चा की और अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने नवरात्रि के दौरान लगाये जाने वाले पण्डालों की जानकारी ली और मूर्ति स्थापना एवं विसर्जन व्यवस्थाओं के लिए पूर्व से तैयारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने नगर परिषद को त्यौहारों के दौरान नगर में स्वच्छता बनाये रखने के लिए कहा।
कलेक्टर श्री हर्ष सिंह ने ध्वनि विस्तारक यंत्रों के संबंध में सभी आयोजक समितियों को नियमों का पालन कराने को कहा। उन्होंने डीजे के संबंध में सर्वसम्मति से निर्देश देते हुए कहा कि फूहड़ और अभद्र गाने बजाने पर संबंधित डीजे संचालकों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। कलेक्टर श्री सिंह ने दशहरे पर की जाने वाली व्यवस्था के संबंध में निर्देश दिए। समिति के सदस्यों ने सुझाव दिया कि गरबा आयोजन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किये जाएं। जिस पर कलेक्टर श्री हर्ष सिंह ने राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था के लिए निर्देशित किया। उन्होंने भण्डारे के बाद दौना एवं डिस्पोजल के लिए डस्टबिन की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री हर्ष सिंह ने दीपावली पर्व के लिए विद्युत विभाग को विद्युत आपूर्ति अभी से सुदृढ़ करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने नगर परिषद को फॉयर ब्रिगेड और अन्य मूलभूत सुविधाओं के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर श्री हर्ष सिंह ने पटाखा बाजार के लिए दिये जाने वाले लायसेंसों को 25 अक्टूबर तक जारी करने के लिए एसडीएम को निर्देशित किया।