होमराज्यमध्यप्रदेशछत्तीसगढ़़क्राइम न्यूजइंटरनेशनल न्यूजकोर्ट न्यूजराजनीतिसंसदीयसंपादकीयअर्थ जगतहेल्थशिक्षाखेल विज्ञान

Dindori News: बाईक सवारों को रौंद कर भाग निकली यात्री बस, 02 की मौत

akvlive.in

Published

 

28 सितम्बर 2024,डिंडौरी न्यूज।  जिला मुख्यालय के नजदीक टाकी नाला के पास डिंडोरी से गाड़ासरई तरफ जा रहे बाईक सवारों को डिंडौरी तरफ आ रहे बॉस ट्रेवल्स, वाहन नंबर 0182 के चपेट मे आने से दो छात्रों की मौत हो गई।

आज दोपहर तेज रफ्तार यात्री बस अनियंत्रित होकर बाईक सवारों को रौंदते हुए भाग निकली ,अनियंत्रित बस के चपेट में आने से बाईक सवार दो युवकों की मौके पर मौत होने की सूचना मिल रही है। सूचना मिलते ही 108 एंबुलेंस और यातायात पुलिस मौके पर पहुंचे, गंभीर रूप से घायलों को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिन्हे परीक्षण उपरांत डॉक्टरों ने मृत घोषित किया है ।

मृतकों के पहचान विवेक बंसल, आशीष झारिया निवासी ग्राम सड़वा छापर के तौर पर हुई हैं।

 

 

Chetram Rajpoot

वर्ष 2010 से जमीनी स्तर पर खोजी पत्रकारिता कर रहे हैं, भेदभाव से परे न्याय, समानता, भाईचारा के बुनियादी उसूलों के साथ समाज के अंतिम व्यक्ति की आवाज शासन - प्रशासन तक पहुंचाने प्रतिबद्ध हैं।

Chetram Rajpoot

वर्ष 2010 से जमीनी स्तर पर खोजी पत्रकारिता कर रहे हैं, भेदभाव से परे न्याय, समानता, भाईचारा के बुनियादी उसूलों के साथ समाज के अंतिम व्यक्ति की आवाज शासन - प्रशासन तक पहुंचाने प्रतिबद्ध हैं।