Home / Dindori News: बाईक सवारों को रौंद कर भाग निकली यात्री बस, 02 की मौत

Dindori News: बाईक सवारों को रौंद कर भाग निकली यात्री बस, 02 की मौत

  28 सितम्बर 2024,डिंडौरी न्यूज।  जिला मुख्यालय के नजदीक टाकी नाला के पास डिंडोरी से गाड़ासरई तरफ जा रहे बाईक सवारों को ...

Photo of author

Chetram Rajpoot

Post date

Chetram Rajpoot

Published on:

 

28 सितम्बर 2024,डिंडौरी न्यूज।  जिला मुख्यालय के नजदीक टाकी नाला के पास डिंडोरी से गाड़ासरई तरफ जा रहे बाईक सवारों को डिंडौरी तरफ आ रहे बॉस ट्रेवल्स, वाहन नंबर 0182 के चपेट मे आने से दो छात्रों की मौत हो गई।

आज दोपहर तेज रफ्तार यात्री बस अनियंत्रित होकर बाईक सवारों को रौंदते हुए भाग निकली ,अनियंत्रित बस के चपेट में आने से बाईक सवार दो युवकों की मौके पर मौत होने की सूचना मिल रही है। सूचना मिलते ही 108 एंबुलेंस और यातायात पुलिस मौके पर पहुंचे, गंभीर रूप से घायलों को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिन्हे परीक्षण उपरांत डॉक्टरों ने मृत घोषित किया है ।

मृतकों के पहचान विवेक बंसल, आशीष झारिया निवासी ग्राम सड़वा छापर के तौर पर हुई हैं।

 

 

RNVLive

Related Articles