Dindori News: सक्षम कार्यक्रम के तहत कन्या शिक्षा परिसर डिंडौरी मे तीन दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ
Dindori News, डिंडौरी न्यूज़, 27 सितम्बर 2024। जनजाति कार्य विभाग मध्यप्रदेश के सहयोग से नई शिक्षा नीति 2020 के तहत गतिविधि आधारित शिक्षा हेतु एवं 21वीं सदी जीवन कौशल से कन्या शिक्षा परिसर की छात्राओं को जीवन कौशल युक्त करने हेतु सक्षम कार्यक्रम अंतर्गत मैजिक बस इंडिया फाउंडेशन द्वारा प्रशिक्षित मास्टर ट्रैनर्स द्वारा विद्यालय के अन्य शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जा रहा है | प्रशिक्षित शिक्षक कन्या शिक्षा परिसर के छात्राओं को गतिविधि आधारित सत्रों के माध्यम से छात्राओं को सक्षम बनाएंगे | जिससे अपने दैनिक जीवन मे आने वाली व्यवहारिक समस्याओं को हल करने मे कुशल पारंगत होंगी |
छात्राओं मे संवाद कौशल ,निर्णय क्षमता ,सहयोगात्मकता आत्म प्रबंधन , समस्या समाधान ,रचनात्मक सोच जैसे कौशल विकसित होंगे | प्रशिक्षण का शुभारंभ कन्या शिक्षा परिसर प्राचार्य श्री राम विशाल मिथलेश द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर सरस्वती वंदना से शुभारंभ किया गया | प्रशिक्षण हेतु मास्टर ट्रैनर्स श्री विवेक सोनी और श्रीमति रुखसार खान द्वारा प्रशिक्षण दिया गया | सहयोगी के रूप मे मैजिक बस इंडिया फाउंडेशन से सक्षम कार्यक्रम जिला प्रबंधक श्री महारन प्रताप सिंह परमार और विकास खंड प्रबंधक श्री प्रवीण उपाध्याय द्वारा प्रशिक्षण के प्रथम दिवस पर सहभागिता की गई