होमराज्यमध्यप्रदेशछत्तीसगढ़़क्राइम न्यूजइंटरनेशनल न्यूजकोर्ट न्यूजराजनीतिसंसदीयसंपादकीयअर्थ जगतहेल्थशिक्षाखेल विज्ञान

10 हजार रूपये रिश्वत लेते हुए बीईओ आफिस के बाबू को लोकायुक्त पुलिस ने किया ट्रैप 

akvlive.in

Published

 

 

छिंदवाड़ा न्यूज ।जिलें में इन दिनों भ्रष्टाचार चरम पर है। हर विभाग में बिना लेने देन के कोई काम नहीं हो रहा है। हर विभाग में खुलकर लेन देन चल रहा है। हर महिनें लोकायुक्त की कार्यवाही हो रही है फिर भी भ्रष्टाचार रुक नही रहा है ।ऐसा ही मामला आज

तामिया में विकासखंड शिक्षा अधिकारी के ऑफिस में पदस्थ सहायक ग्रेड 3 सतीश तिवारी जीपीएस फंड निकलने के नाम पर 10000 की रिश्वत लेते लोकायुक्त की टीम ने बाबू को रंगे हाथों दबोचा है बाबू के पास से नगद जप्त कर भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है जानकारी अनुसार आवेदक शिक्षक ( अधीक्षक) काली राम भारती जीपीएफ का फंड निकलवाना था।

जिसके एवज में बाबू सतीश तिवारी सहायक ग्रेड 3 ने ₹30000 की मांग की थी इस बात से परेशान आवेदक ने जबलपुर लोकायुक्त में लिखित शिकायत की थी लोकायुक्त ने मामले की जांच करते हुए बाबू को रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए दबोच लिया रिश्वत में लिए रुपये के बाद सब इंस्पेक्टर के हाथ धुलाई गए जिससे पानी का रंग गुलाबी हो गया। ट्रैप दल में डीएसपी लोकायुक्त दिलीप झरबड़े, निरीक्षक एवं ट्रैप दल के अन्य सदस्य शामिल रहे।

 

 

Chetram Rajpoot

वर्ष 2010 से जमीनी स्तर पर खोजी पत्रकारिता कर रहे हैं, भेदभाव से परे न्याय, समानता, भाईचारा के बुनियादी उसूलों के साथ समाज के अंतिम व्यक्ति की आवाज शासन - प्रशासन तक पहुंचाने प्रतिबद्ध हैं।

Chetram Rajpoot

वर्ष 2010 से जमीनी स्तर पर खोजी पत्रकारिता कर रहे हैं, भेदभाव से परे न्याय, समानता, भाईचारा के बुनियादी उसूलों के साथ समाज के अंतिम व्यक्ति की आवाज शासन - प्रशासन तक पहुंचाने प्रतिबद्ध हैं।