अंतरराष्ट्रीयडिंडौरीब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेशराज्यशिक्षा
Dindori News: समर्थन मूल्य पर धान एवं मोटा अनाज उपार्जन हेतु पंजीयन के लिए 26 केन्द्र स्थापित
धान उपार्जन हेतु पंजीयन 19 सितम्बर से 04 अक्टूबर तक होगा
डिंडौरी, 25 सितंबर 2024 । कलेक्टर श्री हर्ष सिंह के निर्देशानुसार खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में समर्थन मूल्य पर धान एवं मोटा अनाज उपार्जन हेतु पंजीयन के लिए जिले में 26 केंद्र स्थापित किये गए हैं। जारी आदेशानुसार डिण्डौरी, सरहरी, कुकर्रामठ, छांटा, समनापुर, पिपरिया (समनापुर), अमरपुर, भानपुर, सक्का, राई, कोकोमटा, चांदपुर, शाहपुर, विपणन गोरखपुर, गाड़ासरई, सुनपुरी, आमडोंगरी, बजाग, परसेल, कंरजिया, बरगांव, शहपुरा, मेहदवानी, कठौतिया, बिछिया एवं मानिकपुर (शहपुरा) में पंजीयन केन्द्र बनाया गया है।
इसके साथ ही जिले में लगभग 60 सीएससी, एमपी ऑनलाइन, लोक सेवा, केंद्र में किसान अपनी सुविधानुसार पंजीयन करा सकते हैं। किसान अपने मोबाइल से भी किसान एप्प के माध्यम पंजीयन कर सकते है। इस संबंध में सभी समितियों के प्रबंधक एवं आपरेटर्स को निर्देश दिए गए है कि पंजीयन के समय स्पष्ट खाता नम्बर जो आधार से लिंक है और समस्त आवश्यक दस्तावेज प्राप्त कर किये जाएं। सिकमी/बटाईदार/कोटवार एवं वन पट्टाधारी किसान के पंजीयन की सुविधा केवल सहकारी समिति एवं सहकारी विपणन सहकारी संस्था द्वारा संचालित पंजीयन केन्द्रों पर होंगे, इसके लिए सही से दस्तावेज का परीक्षण कर पंजीयन कार्य किये जाएं। पंजीयन कराते समय बैंक खाता नंबर और आईएफएससी कोड की जानकारी उपलब्ध करायेंगे। किसान भाईयो से अपील किया गया है कि पंजीयन कराते समय भूमि संबंधी दस्तावेज़ एवं किसान के आधार, बैंक पासबुक जिसमे आधार लिंक हो एवं फोटों पहचान पत्रों को साथ लायें ताकि रिकार्ड विधिवत संधारित किया जा सके। किसानो के द्वारा प्रस्तुत जनधन, अक्रियाशील, संयुक्त बैंक खाते एवं फिनो, एयरटेल, पेटीएम, बैंक खाते पंजीयन मान्य नहीं है इन खातो को किसान के पंजीयन में दर्ज नहीं किया जाएगा।
पंजीयन केन्द्रों में समस्त सुविधाओं जैसे- कम्प्यूटर उपकरण, हार्डवेयर, प्रिंटर , बेकअप, फ्लेक्स, पम्प्लेट एवं प्रचार प्रसार की सामग्री की पूर्ति सम्बंधित संस्था के प्रशासक जो सहकारी निरीक्षक भी है वे पूर्ण कराकर निर्धारित समय पर किसान पंजीयन पूर्ण करायेंगे। खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में समर्थन मूल्य पर धान पंजीयन हेतु किसान पंजीयन प्रक्रिया के प्रचार प्रसार, नागरिक आपूर्ति निगम द्वारा किसान फ़ार्म, बैनर, पोस्टर इत्यादि समय पर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए है। खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में समर्थन मूल्य पर धान एवं मोटा अनाज उपार्जन हेतु निर्धारित केन्द्रों की ग्रेडिंग भारत सरकार के https://pcsap.in पोर्टल पर उपार्जन केन्द्र प्रभारी द्वारा आवश्यक सुविधाओं का विवरण एवं फोटोग्राफ अपलोड किये जाने के निर्देश दिए गए हैं।
जिले में विगत वर्ष 2023-24 में 23474 पंजीयन हुए थे, आज दिनांक को जिलें में पंजीयन केन्द्रवार पंजीयन संख्या देखे तो डिंडोरी में 30, कुकर्रामठ 43, सरहरी 71, छांटा 90, समनापुर 226, पिपरिया 157, बरगाव 73. शाहपुरा 205, विप. गोरखपुर 48, गाडासरई 3, करंजिया 41. अमरपुर 130, भानपुर 43, सक्का 24, महदवानी १४, कठोतिया 17, शाहपुर 77. मानिकपुर (शाहपुरा) 78, विछिया 45, सुनपुरी 24, परसेल 26, आमाडोंगरी 12, चांदपुर 65, कोकोमटा 184 इस प्रकार समितिस्तर पर कुल 1810 तथा सःशुल्क केंद्र जैसे CSC/ MP ऑनलाइन / कियोस्क / निजी सायबर कैफे तथा लोक सेवा केन्द्रों के माध्यम से 2470 कृषकों ने समर्थन मूल्य पर धान के विक्रय हेतु अपना पंजीयन कराया है।
जिले के समस्त किसान जिन्होंने धान की बौनी की है वे समीपस्थ सहकारी समिति एवं सहकारी विपणन सहकारी संस्था में जाकर निःशुल्क तथा सीएससी, एमपी ऑनलाइन, लोक सेवा केंद्र एवं निजी सायबर कैफे में जाकर अधिकतम 50/- रूपये अदा कर एवं किसान अपने मोबाइल से भी किसान एप्प के माध्यम पंजीयन तथा शासन द्वारा संचालित प्रत्येक तहसील/विकासखंड में खोले गए लोक सेवा केन्द्रों में जाकर पंजीयन कार्य 19 सितम्बर 2024 से 04 अक्टूबर 2024 तक करा लें, धान उपार्जन हेतु पंजीयन 19 सितम्बर से 04 अक्टूबर तक किया जा सकेगा। ताकि आप अपनी उपज खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में समर्थन मूल्य पर विक्रय कर सकें।