डिंडौरीब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेशराज्यशिक्षा

आंगनबाड़ी केंद्र खिरसारी में राष्ट्रीय पोषण माह अंतर्गत कार्यक्रम संपन्न

- जनपद सदस्य संतोष सिंह चंदेल ने नौनिहालो को बांटा स्लेट, पहाड़ा, महिलाओं को स्वच्छता और पोषण को लेकर समझाया

 

Dindori News, गुरुवार, 26 सितंबर 2024 डिंडौरी न्यूज़। महिला एवम बाल विकास परियोजना डिंडौरी अन्तर्गत आंगनबाड़ी केंद्र ग्राम खिरसारी में राष्ट्रीय पोषण माह अंतर्गत कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में जन प्रतिनिधि जनपद सदस्य संतोष चंदेल, वार्ड मेंबर, सेक्टर सुपरवाइजर श्रीमती मनीषा उईके और गांव के अन्य महिलाएं उपस्थित रही।

कार्यक्रम में महिलाओं और बच्चों को स्वच्छता और पोषक आहार के महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई, कार्यक्रम में विशेष रूप से महिला और बच्चों को सही तरीके से हाथ धोना सिखाया गया ।

360_F_53554142_g8Mf4vyCSSgzNyEt01wenCc2hgQUx2YT

 

जिसमें स्वच्छता को दैनिक जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा बनाने की समझाइस दी गई। सेक्टर सुपरवाइजर श्रीमती मनीषा उसके द्वारा महिलाओं को समझाइस दी गई कि अपने बच्चों को रोजाना हाथ धोना, साफ स्वच्छ वातावरण में रखकर स्वच्छता के बारे में बताए। ताकि बच्चे स्वस्थ रहें और स्वच्छता के प्रति जागरूक हो , कार्यक्रम में जनपद सदस्य संतोष चंदेल द्वारा बच्चों को स्लेट और पेंसिल प्रदान करते हुए महिलाओं को स्वच्छता और पोषण आहार को लेकर जागरूक किया गया।

 

 

360_F_53554142_g8Mf4vyCSSgzNyEt01wenCc2hgQUx2YT

Chetram Rajpoot

वर्ष 2010 से जमीनी स्तर पर खोजी पत्रकारिता कर रहे हैं, भेदभाव से परे न्याय, समानता, भाईचारा के बुनियादी उसूलों के साथ समाज के अंतिम व्यक्ति की आवाज शासन - प्रशासन तक पहुंचाने प्रतिबद्ध हैं।

Related Articles

Back to top button