Dindori News, बुधवार,25 सितम्बर 2024, डिंडौरी न्यूज़। सीईओ जिला पंचायत श्री अनिल कुमार राठौर ने आज जनजाति कल्याण केंद्र महाकौशल बरगांव में 02 अक्टूबर आयोजित होने वाले वृहद चिकित्सा शिविर के मद्देनजर संबंधित अधिकारियों के साथ आयोजन स्थल का निरीक्षण किया।

बरगांव में 2 अक्टूबर को प्रतिवर्ष के भांति विशाल स्वास्थ्य एवं दिव्यांगजन सहायता शिविर का आयोजन किया जाना है, जिसमें डिंडौरी, मंडला और उमरिया जिला तथा जबलपुर जिले की कुंडेश्वरधाम तहसील के जनजातीय लोगों के लिए स्वास्थ्य परीक्षण और उपचार की व्यवस्था की जाएगी। सीईओ जिला पंचायत श्री राठौर ने कहा कि इस वर्ष का शिविर बहुआयामी होगा। जिसमें आने वाले दिव्यांगजनों को स्वास्थ्य लाभ के साथ साथ स्वरोजगार के लिए भी अवसर प्रदान कराए जायँगे, जिससे उनका आर्थिक सशक्तिकरण भी हो सकेगा।
सीईओ जिला पंचायत श्री अनिल कुमार राठौर ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि ग्राम पंचायत स्तर तक ग्राम सचिव, रोजगार सहायक, मुनादी, एवं अन्य संचार माध्यमों से शिविर का प्रचार-प्रसार किया जाए, जिससे जरूरतमंदों को स्वास्थ्य सुविधा मिल सके। उन्होंने शिविर आयोजन के संबंध में बिजली, पेयजल, भोजन, पार्किंग, स्वच्छता सहित अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
Dindori Samachar Dindori Today News