Home / 07 लाख रूपये की लागत से बनी पुलिया , चंद महीनों में खुल गई गुणवत्ता की पोल

07 लाख रूपये की लागत से बनी पुलिया , चंद महीनों में खुल गई गुणवत्ता की पोल

  Dindori News,डिंडौरी न्यूज़, 25 सितंबर 2024 । इन दिनों जनपद पंचायत समनापुर की अनेको ग्राम पंचायतों में सरपंच सचिव और उपयंत्री ...

Photo of author

Chetram Rajpoot

Post date

Chetram Rajpoot

Published on:

 

Dindori News,डिंडौरी न्यूज़, 25 सितंबर 2024 । इन दिनों जनपद पंचायत समनापुर की अनेको ग्राम पंचायतों में सरपंच सचिव और उपयंत्री की मिलीभगत से निर्माण कार्यों में जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है। गौरतलब है कि भ्रष्टाचारियों के विरुद्ध कार्रवाई न होने से निर्माण कार्यों में गड़बड़ी करने वालों के हौसले बुलंद है। और निर्माण कार्यो में जमकर धंाधली की जा रही है। शासन द्वारा ग्राम विकास के लिए जारी राषि का बंदरवाट कर रहे है। दरअसल ऐसा ही मामला जनपद पंचायत समनापुर के ग्राम पंचायत कंचनपुर का सामने आया है।

जहां ग्राम पंचायत की सरपंच जानकी बाई और सचिव दान सिंह यादव के द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 में मनरेगा योजना के तहत लगभग 07 लाख रू. की लागत से पुलिया निर्माण स्कूल के पीछे तालाब के पास कराया गया है। जहां निर्माण के चंद महीनों में ही पुलिया खोखली हो गई है,जिसे साफ देखा जा सकता है कि पानी पाईप से बहने के बजाय पाईप के नीचे से बह रहा है, जिसकी वजह से आने वाले कुछ दिनों में ही पुलिया पूरी तरह क्षतिग्रस्त होकर धराशाई होने की संभावना है और इस तरह शासन की लाखों रुपए पानी में बह जाएगे।

जिम्मेदार नियमों को दिखा रहे ठेंगा-

शासन के द्वारा ग्राम पंचायतों में कराये जा रहे निर्माण कार्य शुरू करने से पहले सूचना पटल लगाने के निर्देश दिये गये है,लेकिन यहां पर जिम्मेदार शासन के नियम कायदों को ठेंगा दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे है। बता दें कि ग्राम पंचायत कंचनपुर के सरपंच, सचिव के द्वारा लाखों रुपए की लागत से पुलिया निर्माण कराया गया है,लेकिन निर्माण के चार माह बीत जाने के बाद भी सूचना पटल नहीं लगाया गया है। जिससे ग्रामीणों साहित अन्य लोगों को लागत, मद और संबंधित निर्माण की जानकारी नहीं मिल पा रही है।

इनका कहना है,,

आपके माध्यम से जानकारी मिली है,मामले की जांच कराकर दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी।

अनिल राठौर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डिंडौरी

RNVLive

Related Articles