Dindori News,डिंडौरी न्यूज़, 25 सितंबर 2024 ।। जिला मुख्यालय के वार्ड क्रमांक 11 हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी अतिक्रमण कर मकान निर्माण के मामले में जांच करने गए नगर परिषद डिंडौरी के सहायक राजस्व निरीक्षक प्रदीप रजक के साथ मंगलवार को मारपीट की घटना के बाद एफआईआर तो दर्ज कर दी गई है, इसके बाद भी नगर परिषद के अमले द्वारा संबंधित पर कड़ी कार्रवाई की मांग की जा रही है। कार्य के दौरान सहायक राजस्व निरीक्षक पर हमला किए जाने की घटना के विरोध में बुधवार को नगर परिषद का अमला लामबंद हो गया और काम बंद कर विरोध प्रदर्शन किया।
कलेक्टर के नाम मप्र नगर निगम नगर पालिका कर्मचारी संघ के बैनर तले नगर परिषद के अधिकारी कर्मचारियों द्वारा ज्ञापन भी सौंपा गया है। ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि विभाग द्वारा उचित कार्यवाही नहीं किये जाने के कारण बुधवार से कार्यालय बंद कर हड़ताल पर रहेंगे। जिसमें कार्यालयीन कार्य बंद रहेंगे। अपराधी व संबंधित अन्य के विरूद्ध अतिशीघ्र उचित कार्यवाही नहीं किए जाने की स्थिति में समस्त कर्मचारी कार्यालय बंद करने के साथ – साथ जलप्रदाय, स्वच्छता, विद्युत आदि अनिवार्य आवश्यक सेवाएं भी बंद रखने के लिए बाध्य होंगे।
हालाकि कोतवाली पुलिस ने षिवप्रसाद सारस पिता गेंदलाल सारस उम्र 54 साल निवासी वार्ड नं. 15 स्थायी कर्मचारी नगर पंचायत डिण्डौरी की षिकायत पर षिवकुमार झारिया एवं महेष कुमार झारिया निवासी वार्ड क्रमांक 11 हाऊसिंग बोर्ड काॅलोनी के विरूद्ध भारतीय न्याय सहिता की धारा 132, 296, 115(2), 351(3), 121(1) और 3(5) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। फरियादी की षिकायत में आरोप लगाया गया है कि आरोपियों द्वारा बिना अनुमति के लखनंिसंह पिपरहा की जमींन में कब्जा कर बाऊड्री बाल का निर्माण कराया जा रहा था । जिसकी षिकायत पर मौके पर पहुंच निर्माण कार्य बंद करने के लिए बोला गया था तथा वीडियो ग्राफी कर पंचनामा की कार्यवाई तैयार कर रहे थे उसी समय षिवकुमार झारिया व मनीष कुमार झारिया पीछे से आकर शासकीय कार्य में बाधा डालते हुए गाली गलौच करने लगे और धमकाते हुए मारपीट करने लगे ।
आरोपियों के द्वारा प्रदीप रजक का गला पकडकर लोहे की राॅड और फावडा से भी हमला किया गया जिससे प्रदीप रजक घायल हो गये । जिसके बाद पुलिस ने आरोपी षिवकुमार झारिया और मनीष कुमार झारिया को हिरासत में लिया है । नगर परिषद के कर्मचारियों द्वारा सांकेतिक हडताल और रैली निकालकर कलेक्ट्रेट पहुंच ज्ञापन सौपते हुए आरोपियों के विरूद्ध कडी कार्यवाई की मांग की है।