होम राज्य मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़़ क्राइम न्यूज इंटरनेशनल न्यूज कोर्ट न्यूज राजनीति संसदीय संपादकीय अर्थ जगत हेल्थ शिक्षा खेल विज्ञान

Dindori News : राशन दुकान माडागौर के विक्रेता पर 316 (5) के तहत मामला दर्ज

akvlive.in

Published

Dindori News,डिंडौरी न्यूज़, 25 सितंबर 2024 ।   जनपद पंचायत समनापुर के तहत वन समिति माडागौर द्वारा संचालित उचित मूल्य दुकान माडागौर के विक्रेता शिवराम वनवासी के खिलाफ आज समनापुर थाने में राशन दुकान से प्रदान कि जाने वाली खाद्यान्न सामग्री की हेरा फेरी कर अवैध लाभ अर्जित करने एवं पात्र उपभोक्ताओं को राशन सामग्री से वंचित रखने पर कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी श्री नितिन जायसवाल ने अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) के निर्देशन पर भारतीय न्याय सहिंता की धारा 316(5) एवं EC एक्ट की धारा 3/7 के तहत एफ आई आर दर्ज (प्रकरण क्रमांक 0410) आज 25 सितम्बर 2024 को दर्ज करायी गयी।
    विक्रेता शिवराम वनवासी के द्वारा संचालित उचित मूल्य दुकान माडागौर से पात्र उपभोक्ताओ को शासन द्वारा प्रद्दत खाद्यान्न सामग्री 45.49 क्विंटल गेहू 214.42 क्विंटल चावल, 34 किलो मूंग, 50 किलो नमक तथा 60 किलो शक्कर एवं 310 लीटर केरोसिन का वितरण पात्र उपभोक्ताओं को न कर अपनी मनमर्जी से अफरा तफरी कर अवैध लाभ अर्जित किया गया है। हेरा फेरी की गई उक्त खाद्यान्न सामग्री की बाजार मूल्य अनुसार कुल राशि 1041276/- रूपये होती है।

Chetram Rajpoot

वर्ष 2010 से जमीनी स्तर पर खोजी पत्रकारिता कर रहे हैं, भेदभाव से परे न्याय, समानता, भाईचारा के बुनियादी उसूलों के साथ समाज के अंतिम व्यक्ति की आवाज शासन - प्रशासन तक पहुंचाने प्रतिबद्ध हैं।

Chetram Rajpoot

वर्ष 2010 से जमीनी स्तर पर खोजी पत्रकारिता कर रहे हैं, भेदभाव से परे न्याय, समानता, भाईचारा के बुनियादी उसूलों के साथ समाज के अंतिम व्यक्ति की आवाज शासन - प्रशासन तक पहुंचाने प्रतिबद्ध हैं।